महाराष्ट्र कांग्रेस ने दो विधायकों को किया निष्कासित (सोर्स:-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव को लेकर कभी भी तारीखों का ऐलान हो सकता है। सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है। वहीं कांग्रेस के खेमे में थोड़ी बेचैनी देखने को मिल रही है क्योंकि कांग्रेस ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने दो विधायकों को निष्कासित कर दिया है।
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने अपने विधायक जीशान सिद्दीकी और जीतेश अंतापुरकर को निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा से ठीक पहले यह कदम उठाया है। जो कि चौकाने वाला है।
ये भी पढ़ें:-चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर हेमंत सोरेन की उड़ी नींद, JMM का बिगाड़ा चुनावी समीकरण
महाराष्ट्र चुनाव से पहले कांग्रेस के द्वारा उठाया गया ये कदम चौकाने वाला है। जिसके बारे में नागपुर में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने जीशान सिद्दीकी और अंतापुरकर के निष्कासन के कारणों के बारे में विस्तार से नहीं बताया। लेकिन कांग्रेस के सात विधायकों द्वारा विधान परिषद की 11 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने की घटना के एक महीने से अधिक समय बाद यह कार्रवाई सामने आई है।
इसके साथ ही महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने जीशान सिद्दीकी और अंतापुरकर पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दोनों विधायकों पर टिप्पणी करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि उन्हें पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:-चंपई सोरेन ने थामा बीजेपी का दामन, नाराज होकर छोड़ा था JMM
जानकारी के लिए बता दें कि जीशान सिद्दीकी मौजूदा विधानसभा में मुंबई के बांद्रा (पूर्व) से चुने गए, जबकि अंतापुरकर नांदेड़ जिले के देगलूर का प्रतिनिधित्व करते हैं। जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दिकी लोकसभा चुनाव से पहले अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो गए। महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा चुनाव होंगे।