सीएम फडणवीस ने दहिसर से काशीगांव मेट्रो ट्रायल हो दिखाई हरी झंडी
मुंबई : मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को दहिसर ईस्ट और काशीगांव के बीच मुंबई मेट्रो लाइन 9 के प्रथम चरण के ट्रायल रन और तकनीकी निरीक्षण को हरी झंडी दिखाई। यह रेड लाइन 9 कॉरिडोर मीरा-भायंदर को कुशल मेट्रो कनेक्टिविटी के माध्यम से मुंबई के बाकी हिस्सों से जोड़ने की एक बड़ी पहल का हिस्सा है।
मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) द्वारा 13.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन 9 का निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है और चरण 1 खंड में चार स्टेशन शामिल हैं – दहिसर, पांडुरंग वाडी, मीरागांव और काशीगांव। निरीक्षण के बाद फडणवीस ने कहा, महा मुंबई मेट्रो लाइन 9 का तकनीकी परीक्षण आज किया गया। यह लाइन मीरा-भायंदर के लोगों के साथ-साथ काम के लिए मुंबई जाने वालों के लिए भी बेहद मददगार होगी। हमारा लक्ष्य पूरे क्षेत्र में सुचारू संपर्क उपलब्ध कराना है।
मुंबईकर की यात्रा होगी और भी आरामदायक
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस तकनीकी परीक्षण के बाद मेट्रो रूट-9 के काशीगांव से दहिसर (पूर्व) खंड को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। मेट्रो पश्चिमी एक्सप्रेसवे को ट्राफिक से मुक्त करने और मुंबईकरों की यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने का यह एक शानदार तरीका है।
वाढवणजवळील बुलेट ट्रेनच्या स्टेशनसोबत मेट्रोचे ‘इंटिग्रेशन’…
वाढवण के निकटतम बुलेट ट्रेन स्टेशन के साथ मेट्रो ‘इंटिग्रेशन’…(मिरा भाईंदर, ठाणे | 14-5-2025)#Maharashtra #MumbaiMetro #BulletTrain pic.twitter.com/NooDfI29y8
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 14, 2025
मंत्री फडणवीस ने बताया कि सरकार का लक्ष्य पश्चिमी एक्सप्रेसवे पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान से बांद्रा तक ‘निर्बाध संपर्क’ प्रदान करना है, जिसके लिए विभिन्न चरणों में काम चल रहा है। इस चरण में एमएमआर क्षेत्र में पहली बार डबल डेकर पुल बनाया गया है, जिसके माध्यम से फ्लाईओवर और मेट्रो एक ही संरचना में नजर आएंगे।
विरार तक मेट्रो से यात्रा होगी संभव
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जल्द ही विरार तक मेट्रो से यात्रा संभव हो सकेगी। विभिन्न मेट्रो लाइन को एक-दूसरे से जोड़ने से यात्रियों को ‘एक सिरे से दूसरे सिरे तक समाधान मिलेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कहा कि वढन में बनने वाले बुलेट ट्रेन स्टेशन के साथ मेट्रो को ‘एकीकृत’ करने की योजना पर काम चल रहा है।
इस कार्यक्रम में सीएम फडणवीस के साथ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, मंत्री प्रताप सरनाईक, ए. निरंजन डावखरे के साथ ही मेट्रो के अधिकारी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।