राहुल गांधी, सीएम फडणवीस (pic credit; social media)
CM Devendra Fadnavis Respond to Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा’ वाले बयान की आलोचना की है। कोर्ट ने कहा कि अगर राहुल गांधी सच्चे भारतीय होते, तो ऐसी बातें नहीं करते। इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का समर्थन किया और राहुल गांधी पर देशहितों के खिलाफ बयानबाजी का आरोप लगाया। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को देश के हितों के खिलाफ बयानबाजी से बचना चाहिए।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करता हूं, क्योंकि उच्च पदों पर बैठे लोगों को अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए और न ही देश के हितों के खिलाफ बोलना चाहिए। हमने देखा है कि कैसे राहुल गांधी ने बिना किसी सबूत के बार-बार दावा किया है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, इस तरह के बयान हमारे सैनिकों के मनोबल को प्रभावित करते हैं, जो सीमा पर माइनस 40 डिग्री तापमान में लड़ रहे हैं। वे जानते हैं कि उन्होंने देश की जमीन की रक्षा की है। फिर भी, देश के एक वरिष्ठ नेता इस तरह के झूठे बयान देते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “जिस भाषा में चीन या पाकिस्तान बोलता है, उसी भाषा में राहुल गांधी भी लगातार बोलते हैं। ये बहुत गलत बात है, जो देशहित के विरोध में हैं। वह एक बड़ी पार्टी के नेता हैं और इस कारण पूरी दुनिया में हमारे देश की बदनामी होती है। मुझे लगता है कि अब वह आगे से अपना रवैया बदलेंगे।”
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को SC के बाद JDU नेता ने दी नसीहत, चौतरफा घिरे राहुल गांधी, किसने क्या कहा?
मुंबई कबूतरखाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “कबूतरखाने बंद करने का निर्णय कोर्ट का है, न कि सरकार का। फिर भी जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए सोमवार को प्रमुख लोगों के साथ बैठक बुलाई गई है। इस दौरान कोर्ट के फैसले और जनभावनाओं के बीच संतुलन बनाने का प्रयास किया जाएगा।
साथ ही, नंदिनी हथनी के मुद्दे पर भी इस बैठक में चर्चा होगी।” जितेंद्र आव्हाड के सनातन धर्म और हिंदुत्व पर दिए बयान पर फडणवीस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “आव्हाड को न सनातन की समझ है, न हिंदुत्व की। वे सिर्फ वोटों की राजनीति के लिए बयानबाजी करते हैं। उनके बयानों का जवाब देना मैं उचित नहीं समझता।”
(News Source-आईएएनएस)