चंद्रशेखर बावनकुले (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई. महायुति सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की आलोचना करनेवाले विपक्ष के नेताओं पर बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व विधायक चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को जोरदार हमला बोला। उन्होंने योजना का बचाव करते हुए विपक्ष से पूछा कि जनता का पैसा जनता के पास जा रहा है, तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है? बावनकुले ने आगे कहा कि ये पैसा उद्धव ठाकरे, नाना पटोले, संजय राऊत के घर से नहीं जाएगा। इसलिए चाहे कितना भी पैसा लगे सरकार को पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए।
बावनकुले इतने पर ही नहीं रुके। विपक्षी दलों के गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को ‘स्क्रैप कंपनी’ कहते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व एमवीए के कई दूसरे नेता मुंगेरी लाल बनकर हसीन सपने देख रहे हैं कि राज्य में एमवीए की सरकार आनेवाली है। लेकिन जनता ने मन बना लिया है राज्य में एक बार फिर से महायुति की डबल इंजन सरकार ही आनेवाली है। इससे पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्ववाली पूर्ववर्ती महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को विकास विरोधी करार दिया आरोप लगाया कि एमवीए सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार द्वारा लाई गई कम से कम 15 जनहितकारी और विकासोन्मुख योजनाओं को बंद कर दिया था।
इस दौरान बावनकुले ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख एवं शिवसेना उद्धव गुट के सांसद की भी जमकर खबर ली। बावनकुले ने कहा कि औरंगजेब की वृत्ति अपना रहे उद्धव धर्म के आधार पर वोटों की राजनीति करने लगे हैं। वह मानसिक रूप से बीमार है और उन्हें नागपुर के पागलखाने में भर्ती कराने की जरूरत है। इसी तरह संजय राऊत पर तंज कसते हुए कहा कि सुबह-सुबह बजने वाले टेप रिकॉर्डर में विकास के मुद्दों पर बात होनी चाहिए। उद्धव ठाकरे को अपना अगला भाषण विकास पर देना चाहिए। इसी तरह उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अनिल देशमुख को आरोप लगाने के बजाय यह घोषणा करनी चाहिए कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। उन्हें जांच का सामना करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाकरे परिवार में चाचा-भतीजा की जंग, विधानसभा चुनाव में आदित्य के खिलाफ MNS कैंडिडेट
इस दौरान बावनकुले ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद व प्रवक्ता संजय राउत की भी जमकर खबर ली। बावनकुले ने कहा कि उद्धव, औरंगजेब की वृत्ति अपना रहे हैं। वह धर्म के आधार पर वोटों की राजनीति करने लगे हैं। वह मानसिक रूप से बीमार है और उन्हें नागपुर के पागलखाने में भर्ती कराने की जरुरत है। इसी तरह संजय राउत पर तंज कसते हुए कहा कि सुबह-सुबह बजने वाले टेप रिकॉर्डर में विकास के मुद्दों पर बात होनी चाहिए। उद्धव ठाकरे को अपना अगला भाषण विकास पर देना चाहिए।