चंद्रशेखर बावनकुले (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में महायुति की विधानसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित एक बड़ी जानकारी सामने आई। चुनावी तैयारियों में जुटी महायुति के प्रमुख घटक दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का दावा है कि गठबंधन में 90 फीसदी सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। अगले 2 से 3 दिनों में शेष हम 10 प्रतिशत सीटों का आवंटन भी पूरा कर लिया जाएगा।
चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को कहा कि 13 अक्टूबर को बीजेपी की राज्य संसदीय समिति की बैठक में चर्चा होगी, उसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। बैठक के बाद पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपनी सीटों की और बाद में उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपनी सीटों की घोषणा करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा जात-पात और धर्म की राजनीति नहीं करती। हमारा हिंदुत्व रुख मजबूत है। हिंदुत्व हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारी प्रतिबद्धता हर हिंदुओं के प्रति है और इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
🟧11 -10 -2024 | नागपूर | माध्यमांशी संवाद
भारतीय जनता पार्टी कुठलीही जात – पात बघून निर्णय घेत नाही. आम्ही उमेदवाराच्या मेरिट वर निर्णय घेतो. हिंदुत्ववादी विचारांशी आम्ही कधीही तडजोड करत नाही.#BJP #Maharashtra #Nagpur #ChandrashekharBawankule pic.twitter.com/eVBm5tECCm
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) October 11, 2024
यह भी पढ़ें- Maharashtra: ‘महाविकास अघाड़ी में 210 सीटों पर बनी सहमति’, शिवसेना नेता संजय राउत बोले- जल्द होगा एलान
विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार का फैसला जाति के आधार पर नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर किया जाएगा। विदर्भ में पिछली बार बीजेपी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ी थी और इस बार भी बीजेपी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।
इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना उद्धव गुट के पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी में उद्धव की उपयोगिता खत्म हो गई है। उद्धव ने बीजेपी द्वारा दिए गए सम्मान को मिट्टी में मिला दिया है और महाविकास अघाड़ी उन्हें कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।
यह भी पढ़ें- महायुति गठबंधन आज 235 उम्मीदवारों के लिए जारी कर सकती है लिस्ट, एनसीपी को मिलेंगी इतनी सीटें
उन्होंने कहा, जब देवेन्द्र फडणवीस गठबंधन में थे तो छोटे भाई की तरह काम कर रहे थे। अब हर कोई देख सकता है कि मविआ में शरद पवार ने उद्धव ठाकरे के साथ क्या किया है? पवार उद्धव ठाकरे को घर बुलाते हैं और कांग्रेस उन्हें दिल्ली बुलाती है।
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा की हार से सीख लेनी चाहिए। नवंबर में मतदाता माविया के नेताओं के झूठ को ध्वस्त करने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में कहा था कि हमारे सांसद चुनो और 8 हजार रुपए प्रति माह लो। ये झूठ निकला, राहुल ने आरक्षण पर भी झूठ बोला। इसलिए नाना पटोले को वास्तविकता से अवगत होना चाहिए। नाना पटोले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद का सपना देखना शुरू कर दिया है। ऐसे सपने तो मुंगेरीलाल के सपनों जैसे हैं। तो जागो नाना पटोले! यथार्थवादी बनो।