वरोरा नगर परिषद (सोर्स: सोशल मीडिया)
Warora Nagar Parishad New Chief Officer: महाराष्ट्र की सबसे पुरानी नगर परिषदों में शुमार चंद्रपुर जिले की वरोरा नगर परिषद 1867 में स्थापित हुई थी। 18 सितंबर को नगर विकास विभाग ने सिध्दार्थ मेश्राम को वरोरा नगर परिषद मुख्याधिकारी और प्रशासक के रुप में नियुक्ति का आदेश दिया है।
इस नगर परिषद क्षेत्र में अब भी शुध्द जलापूर्ति का अभाव, निकृष्ठ सड़कें,अतिक्रमण, अनेक वार्ड के बंद पड़े स्ट्रीट लाईट, घटिया निर्माणकार्य, अधिकारियों की लेट लतीफी है, सरकारी कार्यालयों में बिजली का दुरूपयोग आदि है।
शहरवासी इन समस्याओं का निराकरण करने के लिए अब उनकी ओर टकटकी लगाए है। अब नए नगर परिषद मुख्याधिकारी के सामने इन समस्याओं को निपटाते हुए नागरिकों की कसौटी पर खरा उतरने की चुनौती होगी।
नगर परिषद अंतर्गत हर विभाग को लेकर लोग काफी निराश है यहां जनता को अपने अधिकार को लेकर न्याय कम अन्याय ज्यादा सहन करना पड़ता है। हाल ही में संपन्न गणेशोत्सव का उदाहरण ताजा है, जिसमें वरोरा नगर परिषद ने वरिष्ठ एसडीएम अधिकारियों के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ायी और गड्ढे भरी सडकों से श्रीगणेश का आगमन और विसर्जन हुआ।
इस दौरान लोगों की भीड़ में मवेशियों का उत्पात भी सहन करना पड़ा था। डॉ बाबासाहब आंबेडकर ने कहा था कि किसी पर अन्याय करना गलत है किंतु अन्याय सहना भी गलत है। इस शहर में नप की ओर से लोगों पर अन्याय होते दिख रहा है। इसलिए शिक्षित लोग अपने अधिकार के लिए आगे आना होगा।
नवनियुक्त सीओ सिद्धार्थ मेश्राम के लिए अब जनता को नप की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं दिलाकर एक न्यायप्रिय, कर्तव्यप्रिय मुख्याधिकारी के रूप में लोगों के दिलों में बसने का अच्छा मौका है। किंतु शहर में व्याप्त अनेक समस्याएं है।
वरोरा नगर परिषद में नगराध्यक्ष के रुप में एहेतेशाम अली का कार्यकाल 30 दिसंबर 2016 से 30 दिसंबर 2021 तक रहा है। उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद से वरोरा नगर परिषद के चुनाव नहीं हुए और नगर परिषद के विकास कार्य की सारी जिम्मेदारी मुख्याधिकारी यानी प्रशासक पर आ गई है।
अली का कार्यकाल समाप्त होने के बाद तत्कालीन मुख्याधिकारी, प्रशासक गजानन भोयर ने नगर परिषद का पदभार संभाला और 31 दिसंबर 2021 से 10 नवंबर 2024 तक प्रशासक थे, 11 नवंबर से 2 मार्च 2025 तक डॉ. आशिष बोबडे, 3 मार्च से 18 मार्च (15 दिन) डॉ. विशाखा शेलकी प्रशासक रही।
यह भी पढ़ें:- बाघ देखने जेब करनी होगी ढीली, ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व की सफारी होगी महंगी, देखें नई रेट लिस्ट
19 मार्च से 24 मार्च (6 दिन) डॉ. आशिष बोबडे, 25 मार्च से 18 सितंबर 2025 तक डॉ. विशाखा शेलकी वरोरा की प्रभारी प्रशासक रही है। 19 सितंबर से नये मुख्याधिकारी के रुप में सिध्दार्थ मेश्राम की नियुक्ति नगर विकास विभाग ने की है।
2021 से वरोरा नगर परिषद में प्रशासको के आयाराम-गयाराम के चक्कर में विकास कार्यो का बंटाढार हुआ है। शहरवासी नगर परिषद में अपनी फरियाद लेकर जाते तो है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पाती है। क्योंकि अब तक नगर परिषद प्रभारी के भरोसे चल रहा था।
अब देखना होगा की प्रशासक सिध्दार्थ मेश्राम नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरे उतरते है अथवा लोगो की समस्याएं निराकरण की भारी भरकम आशाओं का बोझ आने वाले समय में सीओ सिद्धार्थ मेश्राम कैसे उठाते है इसपर लोगो की नजरे लगी होंगी।