वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ पर हुआ भव्य आयोजन
Chandrapur District: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा और ऊर्जा देने वाले बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित ‘वंदे मातरम’ गीत की रचना को 150 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर, कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार विभाग अंतर्गत चंद्रपुर स्थित ऋषि अगस्त्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और रानी दुर्गावती शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (बालिका) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सामूहिक गायन कार्यक्रम में 3 हजार स्कूली छात्रों ने ‘वंदे मातरम’ गीत गाकर भारत भूमि का गौरवगान किया।
जिला स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनय गौड़ा, सीईओ पुलकित सिंह, मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य अश्विनी बुजोने, ऋषि अगस्त्य प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य गजानन राजुरकर, रानी दुर्गावती प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य खोब्रागडे, जिला खेल अधिकारी अविनाश पुंड, सहायक आयुक्त (कौशल विकास) अनिसा तड़वी, शिक्षा अधिकारी (प्रा.) अश्विनी सोनवणे, मनीष महाराज उपस्थित थे।
सीईओ सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् गीत की प्रेरणा से हम सभी आत्मनिर्भरता, एकता और अखंडता की स्थापना के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन पीयूष केने ने किया और आभार बंडोपंत बोढेकर ने किया।
ये भी पढ़े: चिरोली में 105 सदस्यों ने किया प्रस्ताव का अनुमोदन, ग्रापं भंग करने का निर्णय
इस अवसर पर जिलाधिकारी गौड़ा ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ गीत ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की आवाज को बुलंद किया और स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी। स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को नमन करते हुए स्वतंत्रता के मूल्यों को याद रखना सभी नागरिकों का कर्तव्य है।