बाघ (सोर्स: सोशल मीडिया)
Tiger Cubs Rescue: चंद्रपुर प्रसिद्ध कॉलर वाली बाघिन के दो शावक ताडोबा-अंधारी बाघ अभ्यारण्य के जुनोना गेट क्षेत्र में वन विभाग के युवा छात्रावास में घुस गए। यह घटना आज गुरुवार (30) सुबह लगभग 5.30 बजे हुई। जिसके कारण एमटीडीसी मार्ग पर वाहनों का आवागमन कुछ देर के लिए रुक गया। वन विभाग ने बचाव अभियान चलाकर शावकों का रेस्क्यू किया गया।
ताडोबा परियोजना के जुनोना गेट क्षेत्र में निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए परिसर के गेट का एक हिस्सा टूट गया था, और दोनों शावक उसी दरार से अंदर घुस गए। चूंकि युवा छात्रावास के चारों ओर ऊँची जाली लगी हुई है, इसलिए उन्हें अंदर जाने के बाद बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल सका।
एक शावक अपने आप ही उस गड्ढे से बाहर आ गया, जबकि दूसरा बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ़ते हुए परिसर में इधर-उधर भटक रहा था। क्षेत्र के कर्मचारियों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। फिर, वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष थिपे के मार्गदर्शन में, क्षेत्र सहायक एस जुमड़े और वन कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें:- विदर्भ में मोंथा तूफान का असर, खड़ी फसलें पानी में डूबी, किसानों को भारी नुकसान
उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लिया और शांतिपूर्वक बचाव अभियान शुरू किया। जिस क्षेत्र में शावक अक्सर घूम रहा था, वहां परिसर की बाड़ के एक हिस्से को सावधानीपूर्वक काटा गया ताकि वह बाहर निकल सके। इसके बाद, वाहनों की मदद से उसे दोनों ओर से शांतिपूर्वक मोड़ा गया।
अंततः, बाघ शावक कटी हुई बाड़ के पास पहुंचा और एक छलांग लगाकर बाहर निकलकर जंगल की ओर चला गया। इस बचाव अभियान में लगभग दो घंटे लगे। इस अभियान में कोर क्षेत्र के क्षेत्र सहायक वी। सोयम और उनके सहयोगी भी मौजूद थे।
वन विभाग की समन्वित, त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के कारण, न तो कोई जनहानि हुई और न ही बाघ शावक को कोई नुकसान पहुंचा। इस सफल प्रयास ने ताड़ोबा में एक और अनुकरणीय वन्यजीव पुनर्वास अभियान की नींव रखी है।