स्मार्ट मीटर नागरिकों के लिए सिरदर्द (सौजन्यः सोशल मीडीया)
Chandrapur News: महावितरण ने जिले में जगह-जगह स्मार्ट मीटर लगाना शुरू कर दिया है। अब तक चंद्रपुर जिले में 66 हजार ग्राहकों के यहां महावितरण के तहत स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। हालांकि, देखा जा रहा है कि स्मार्ट मीटर लगते ही बिजली का बिल बढ़ रहा है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के स्मार्ट मीटर लगाए जाने से बिजली का बिल बढ़ रहा है। इसलिए स्मार्ट मीटर नागरिकों के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं।
चंद्रपुर जिले में 4 लाख 98 हजार 885 उपभोक्ता हैं, जिनमें से 4 लाख 5 हजार 128 आवासीय ग्राहक, 31 हजार 428 वाणिज्यिक ग्राहक, 4 हजार 612 औद्योगिक ग्राहक, 48 हजार 902 कृषि ग्राहक और अन्य उपभोक्ताओं की संख्या 8815 है। इनमें से करीब 66 हजार ग्राहकों के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
बाकी बचे उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर लगाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। हालांकि, स्मार्ट मीटर के खिलाफ नागरिक अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं क्योंकि पहले महीने में ही उनके बिजली बिलों में बढ़ोतरी हो रही है। कुछ जगहों पर, यह आरोप लगाया जा रहा है कि बिना किसी पूर्व सूचना के लगाए गए मीटरों के कारण नागरिकों को पहले की तुलना में दोगुना बिजली बिल देना पड़ रहा है।
नागभीड़ तालुका के उश्रालमेंढा गांव में भी ऐसी ही स्थिति देखी गई। इसके साथ ही, कई जगहों पर स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली के बिलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे नागरिकों की चिंताएं और बढ़ गई हैं। इससे खेतिहर मज़दूर, किसान और आम जनता आर्थिक तंगी में हैं। अगर पैसे की कमी के कारण बिजली कट जाती है, तो इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है? यह सवाल नागरिकों द्वारा उठाया जा रहा है।
ये भी पढ़े: मां माणिका देवी मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब ,आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
200-300 रुपये आने वाला बिजली बिल अब 1000-2000 रुपये तक पहुंच जाने से नागरिकों का बजट चरमरा गया है। कई गरीब, खेतिहर मज़दूर और किसान परिवार बिल भरने से डर रहे हैं। महावितरण द्वारा यह निर्णय लेते समय कोई जानकारी न दिए जाने से नागरिकों में भ्रम और आक्रोश है। नागरिक महावितरण के मनमाने प्रबंधन के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
उश्रालमेंढा, ताल. नागभीड़ के काशीनाथ ढक ने कहा कि अभी खरीफ सीजन में कृषि कार्य चल रहा है। इस कारण उन्हें खेतों में जाना पड़ता है। उन्होंने घर पर मीटर तब लगाया जब घर पर कोई नहीं था और बिना किसी पूर्व सूचना के. मैं गरीब हूं और मेरा काम खेती-बाड़ी करना है। इस ‘स्मार्ट मीटर’ के कारण बिजली का बिल दोगुना हो गया है। मैं इस बात को लेकर चिंतित हूं कि बिजली का बिल कैसे चुकाऊं।
चंद्रपुर महावितरण के मुख्य अभियंता हरीश गजभे ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से बिजली का बिल नहीं बढ़ता। नागरिकों को इस बारे में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। अगर किसी का बिजली का बिल बढ़ता है, तो वे महावितरण कार्यालय में शिकायत करें। अगर किसी तकनीकी कारण से बिजली का बिल बढ़ता है, तो महावितरण उसका समाधान निकालेगा।