सांसद प्रतिभा धानोरकर व कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (सोर्स: सोशल मीडिया)
MP Pratibha Dhanorkar Wrote A Letter To Agriculture Minister: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने कृषि को सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाया है और किसान पूरी तरह से लाचार हो गए हैं। इस प्राकृतिक आपदा को सिर्फ़ एक ‘नुकसान’ के रूप में देखने के बजाय, यह हमारे अन्नदाता की आशाओं, सपनों और भविष्य पर संकट है।
सांसद प्रतिभा धानोरकर ने इस गंभीर मुद्दे पर सीधे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर महाराष्ट्र के लिए तत्काल विशेष राहत पैकेज की मांग की है। सांसद प्रतिभा धानोरकर ने पत्र में किसानों की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त किया है।
प्रतिभा धानोरकर ने कहा है कि सोयाबीन, कपास, धान, अरहर, सब्ज़ियों और फलों की सुनहरी फसलें हमारी आँखों के सामने पानी में डूब गई हैं। जिस अनाज के लिए किसान दिन-रात पसीना बहा रहा था, वह पूरी तरह सड़ गया है। उसके हाथ और मुंह में जो निवाला था, वह भी छिन गया है। उन्होंने कहा कि किसान पर आई इस घोर निराशा और हताशा को शब्दों में बयां करना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें:- अब पहली कक्षा से होगी खेती की पढ़ाई, महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, जानिए पूरा प्लान
इस नुकसान के कारण, हर किसान के सामने कर्ज का पहाड़ और जीवनयापन का बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उनका दिल दर्द से भरा है और उन्हें इस संकट से उबरने के लिए तत्काल आर्थिक सहायता की सख्त जरूरत है। इसलिए, सांसद प्रतिभा धानोरकर ने केंद्र सरकार से इस संकट की घड़ी में महाराष्ट्र के किसानों के साथ मजबूती से खड़े होने की अपील की है।