मंदिर में जांच करने पहुंचे अधिकारी (फोटो नवभारत)
Chandrapur News In Hindi: चंद्रपुर जिले के वरोरा शहर के मेन रोड पर सैकडों वर्ष पुराना महादेव मंदिर है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष द्वारा मनमानी किए जाने से श्रद्धालुओं को परेशानी होने की शिकायत धर्मादाय कार्यालय को प्राप्त होने पर धर्मदाय विभाग के अधिकारी ने मंदिर परिसर का जायजा लेने का प्रयास किया। यहां निरिक्षण के लिए आए अधिकारी से मंदिर के अध्यक्ष द्वारा बदसलूकी किए जाने का आरोप है।
शहर में प्रसिद्ध अम्बादेवी मंदिर के सामने मेन रोड पर पंचायत समिति के बगल में सैकड़ों साल पुराना महादेव मंदिर है। इस मंदिर की देखभाल हेतु 2017 में धर्मादाय आयुक्त चंद्रपुर की इजाजत से श्रीमहादेव देवस्थान व सामाजिक सेवा समिति वरोरा रजी नं ई 476 के नाम से पंजीयन हुआ।
इस पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए लोगों की सहायता से भव्य मंदिर खड़ा किया गया। किंतु मंदिर कमेटी के अध्यक्ष वेलेकर ने मासिक मीटिंग न लेकर मनमानी शुरू कर दी। उनके अड़ियल स्वभाव से मंदिर कमेटी के कुछ पदाधिकारी, सदस्यों से कहासुनी होने लगी।
आरोप है कि अध्यक्ष ने इस महादेव मंदिर पर अपना एकाधिकार जताते हुए मंदिर में अपना निजी व्यवसाय खोला लिया है। वेलेकर ने इस मंदिर हॉल में बकरियां भी पाली थी। वेलेकर इस मंदिर में रात दिन रहकर अपना निजी व्यवसाय करने से भक्तों को दर्शन में दिक्कत हो रही है।
यह भी पढ़ें:- अब पहली कक्षा से होगी खेती की पढ़ाई, महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, जानिए पूरा प्लान
कुछ साल पहले सचिव, सदस्य ने अध्यक्ष वेलेकर पर अविश्वास जताते हुए धर्मादाय कार्यालय में शिकायत दर्ज की। लोगो की मांग है कि इस अध्यक्ष का मंदिर में चल रहा निजी व्यवसाय तथा मंदिर में रात दिन रहना बंद करके इनपर उचित करवाई की जाए।
शिकायत पर 24 सितंबर को धर्मादाय आयुक्त कार्यालय से आए अधिकारी उपासे महादेव मंदिर में आकर मंदिर के काम काज, लेखा जोखा देखते समय मंदिर कमेटी अध्यक्ष मनोहर वेलेकर, सचिव आलेख रट्टे, उपाध्यक्ष यादव घ्यार, सदस्य प्रवीण गंधारे, प्रभाकर डोंगरे पंच व अन्य लोग उपस्थित थे इस वक्त मंदिर के अध्यक्ष वेलेकर को लेकर उपस्थित लोगों में भी नाराजगी देखी गई।