पुलिस की कार्रवाई (सौजन्य-नवभारत)
Chandrapur News: चंद्रपुर के गोंडपिपरी तहसील में अवैध शराब परिवहन करनेवालों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 4 लाख 28 हज़ार की अवैध शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में एक पिकअप वाहन सहित देशी-विदेशी शराब की बोतलों का एक बड़ा जखीरा पुलिस के हाथ लगा ।यह कार्रवाई सोमवार (29 सितंबर) की शाम लगभग 7 बजे की गई।
उपविभागीय पुलिस अधिकारी, सत्यजीत आमले को गोपनीय सूचना मिली कि महिंद्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक एमएच-33 टी-3376 नामक वाहन में बल्लारपुर से आष्टी की ओर देशी-विदेशी शराब ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर थानेदार रमेश हत्तीगोटे के मार्गदर्शन में गोंडपिपरी के शिवाजी चौक पर नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान वाहन को रोककर जांच की गई। वाहन में 400 बोतल देशी शराब संतरा और 48 बोतल रॉयल स्टैग सहित कुल 28,000 मूल्य की शराब मिली। पुलिस ने शराब के साथ प्रयुक्त पिकअप वाहन, जिसकी कीमत 4,00,000 है, सहित कुल 4,28,000 मूल्य का माल जब्त किया है।
इस मामले में, आरोपी नरेश गुरुपद भक्त (उम्र 30, निवासी सुभाषग्राम, पोस्ट गुंडापल्ली, तालुका चामोर्शी, जिला गडचिरोली) के खिलाफ महाराष्ट्र मद्य निषेध अधिनियम की धारा 65 (ए), 83 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई से शराब का परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है और पुलिस के इस साहसिक कदम की क्षेत्र में सराहना हो रही है। थानेदार रमेश हत्तीगोटे ने चेतावनी दी है कि पुलिस भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई करती रहेगी।
यह भी पढ़ें – मौत का जाल बना महामार्ग, कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, सड़क के गड्ढों में ‘स्वीमिंग’ कर चेताया
घुग्घुस पुलिस स्टेशन के अंतर्गत तड़ीपार आरोपी मोहसिन अहमद उर्फ कलवा मोहम्मद इस्लाम के विरुद्ध कार्रवाई की गई। हालांकि, उसे उसी क्षेत्र में पाए जाने पर पुनः गिरफ्तार कर लिया गया जहां से वह फरार हुआ था। यह कार्रवाई मंगलवार (30) को की गई। मंगलवार रात घुग्घुस पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चंद्रपुर जिले का तड़ीपार आरोपी मोहसिन अहमद उर्फ कलवा मोहम्मद इस्लाम हाथ में धारदार हथियार लेकर घुग्घुस क्षेत्र में नागरिकों में आतंक मचा रहा है।
इसके आधार पर, कार्रवाई की गई और उसे हिरासत में ले लिया गया और उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई घुग्घुस पुलिस द्वारा पुलिस निरीक्षक प्रकाश राउत के नेतृत्व में की गई।