जीएसटी कटौती पश्चात सस्ती हुवी होंडा टु व्हीलर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur News: केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी रिफॉर्म के बाद 350cc से कम इंजन वाले होंडा दोपहिया वाहनों की कीमतों में कमी आई है। इससे चंद्रपूर के टू-व्हीलर बाजार में रौनक लौट आई है। शिवशंकर होंडा में दुपहीया अब 7000 रुपये से लेकर 14,000 रुपये तक सस्ते हो गए हैं। दाम घटने से शोरूम में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है और पहले ही दिन 121 से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हुई है।
केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी में किए गए रिफॉर्म अब लागू हो चुके हैं। इसका असर अब बाजारों में साफ देखने को मिल रहा है। टू-व्हीलर सेगमेंट में लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। दरों में कटौती के बाद से ही नागपुर रोड स्थित शिवशंकर होंडा, चंद्रपूर के शोरूम में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है। पहले ही दिन 121 से अधिक गाड़ियों की बिक्री हुई।
शिवशंकर होंडा शोरूम के सेल्स मैनेजर ने बताया कि, जीएसटी रिफॉर्म के कारण टू-व्हीलर की कीमतों में भारी कमी आई है। उसके अलावा शोरूम की तरफ से 4000 से 5000 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिस कारण से ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।
नवरात्र से दशहरा, दिवाली तक मेगा लकी ड्रा निकाला जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन 5 ग्राम चांदी के सिक्के एवं बंपर ड्रा के तहत विदर्भ स्तर पर 5 ग्राम सोने के सिक्के जितने का अवसर ग्राहकों को मिल रहा है। शोरूम से होंडा की दुपहीया खरिदने पर एक्टीवा पर 7 से 9 हजार तक जीएसटी रिफार्म किंमत एवं 4 हजार रूपए डिस्काऊंट ऐसी कुल 13 हजार रूपए की छुट पा सकते है।
तो शाईन बाईक पर 7 से 9 हजार तक का जीएसटी रिफार्म किंमत एवं 3 हजार रूपए का डिस्काऊंट ऐसे कुल 12 हजार की बचत कर सकते है। साथ ही अन्य माडेल पर भी इसी तरह के आफर शुरू है। तो देर किस बात की आज ही नागपुर रोड स्थित शिवशंकर होडा शोरूम पहुचकर अपना वाहन बुक कराए और उक्त आफर का लाभ उठाए।