एसटीपी में गैस लीक (सौजन्य-नवभारत)
Chandrapur News: चंद्रपुर शहर के रहमतनगर परिसर में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। इस गैस रिसाव से रहमतनगर बस्ती के लोगों में तेज दुर्गंधि के बाद दम घुटने की शिकायत के बाद अफरातफरी मच गई। इस घटना के बाद रहमतनगर बस्ती के कई लोगों को स्थलांतरित किया गया।
स्थानीय महानगर पालिका की ओर से शहर में भूमिगत गटर योजना पूर्ण की गई है। इस योजना के तहत जमा किये जाने वाले गंदे पानी पर पुनर्प्रक्रिया कर उसे महाजेनको के स्थानीय ताप बिजलीघर रवाना किया जाता है। इस पुनर्प्रक्रिया के लिए महानगर पालिका द्वारा इराई नदी किनारे 2 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किये गए हैं, जो क्रमशः रहमतनगर और पठानपुरा परिसर में है।
बुधवार को शाम 5 बजे के करीब रहमतनगर परिसर में आयशा मस्जिद के पास स्थित एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में अचानक गैस रिसाव की घटना हुई। गैस रिसाव होते ही रहमतनगर बस्ती के निवासियों को तेज दुर्गंध सताने लगी, कुछ ही देर में परिसर के कुछ लोगों को जी मचलाने, सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्या होने लगी, जिससे इस बस्ती में अफरातफरी मच गई। यह सड़ांध इतनी तीव्र थी कि, लोगों को अपने घरों से बाहर निकलकर भागने पर मजबूर होना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि, मनपा द्वारा बनाये गए यह दोनों सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट फिलहाल महाजेनको के स्थानीय ताप बिजलीघर को हैंड ओवर किये गए है। इस प्लांट का रखरखाव भी सीटीपीएस के ही जिम्मे है। गैस रिसाव की घटना और उससे मची अफरातफरी की खबर मिलते ही सीटीपीएस तथा मनपा के अधिकारी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की ओर दौड़ पड़े। कुछ ही पल में प्लांट के पास दमकल विभाग की गाड़ियां तथा एम्बुलेंस तैनात की गई।
सीटीपीएस के अधिकारियों द्वारा एहतियातन रहमतनगर बस्ती के कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए। सीटीपीएस अधिकारियों के उक्त निर्देशों के बाद रहमतनगर बस्ती का अधिकांश हिस्सा खाली हो गया। कुछ लोगों की तबीयत बिगडने पर उन्हें जिला सामान्य अस्पताल में भरती किया गया है। अब तक किसी भी तरह की जीवहानि का समाचार नहीं है।
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री समृद्धि पंचायत राज अभियान का शुभारंभ, स्थानीय स्वशासन निकायों के लिए मिली मंजूरी
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जमा होने वाले गंदे पानी पर पुनर्प्रक्रिया करने के लिए क्लोरीन गैस का इस्तेमाल किया जाता है। मनपा के एक अधिकारी ने बताया कि, प्लांट में बड़े पैमाने पर क्लोरीन गैस के अतिरिक्त सिलेंडर रखे जाते है, इसी एक्स्ट्रा सिलेंडर में से संभवतः गैस रिसाव हुआ होगा।
सीटीपीएस के उप मुख्य अभियंता डॉ. भूषण शिंदे ने बताया कि, यह गैस रिसाव किस वजह से हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इसकी वजह तलाशने के लिए सीटीपीएस के केमिकल एक्सपर्ट की एक टीम थोड़ी ही देर में प्लांट का मुआयना करेगी, इसके बाद ही गैस रिसाव के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने दावा किया कि, रहमतनगर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।