किसान किडनी कांड (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Kidney Selling Racket: समूचे देश में चर्चित किसान किडनी मामले में सोलापुर से गिरफ्तार आरोपी एवं कथित डॉक्टर रामकृष्ण सुंचू की पुलिस रिमांड 29 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इस मामले में पुलिस को अब कोलकाता के एक और आरोपी की तलाश है। इस आरोपी को खोजने के लिए पुलिस की एक टीम कोलकाता रवाना हुई है।
इस मामले में पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार आरोपी हिमांशु भारद्वाज के पीसीआर की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो रही है उसे शुक्रवार को पुनः ब्रम्हपुरी के कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जाता है कि आरोपी रामकृष्ण पुलिस से जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वह उल्टे-सीधे जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है।
आरोपी रामकृष्ण से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब इस मामले में कोलकाता के एक आरोपी की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि किडनी कांड का चीन कनेक्शन सामने आया है। आरोपी रामकृष्ण से मिल रही अस्पष्ट जानकारी के अनुसार इस मामले में अब अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आ रहा है। पुलिस यह कनेक्शन तलाशने में जुटी है। इसी कारण से पुलिस ने कोर्ट से आरोपी रामकृष्ण की पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग की
यह भी पढ़ें – 1 सीट पर 6 दावेदार, टिकट बंटवारे को लेकर नितिन गडकरी की दो टूक, बोले- मेरे पास है सभी सर्वे
पंजाब से गिरफ्तार आरोपी हिमांशु से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार वह एक निजी कंपनी में काम करता था तथा कर्ज के बोझ तले दब गया था, अतः कर्ज से बाहर निकलने के लिए उसने भी अपनी किडनी बेच दी थी। तब से वह भी इस रैकेट में शामिल हुआ था।
इस बीच अवैध साहूकारी के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी मनीष घाटबांधे को भी गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। उसे 27 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में रखने का आदेश कोर्ट ने दिया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें 2 के खिलाफ मानव अंगों की तस्करी प्रतिबंधित कानून के तहत तथा अन्य 6 के खिलाफ अवैध साहूकारी का मामला दर्ज है।