चंद्रपुर न्यूज
CM Prosperity Panchayat Raj Campaign: राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्वशासन निकायों की कार्यकुशलता बढ़ाने और उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु मुख्यमंत्री समृद्धि पंचायत राज अभियान पुरस्कार योजना को मंज़ूरी दी है। वर्ष 2025-26 से यह अभियान चार स्तरों पर लागू किया जाएगा। तालुका, जिला, राजस्व विभाग और राज्य जिला स्तरीय शुभारंभ राज्य के आदिवासी विकास मंत्री और चंद्रपुर जिले के पालक मंत्री डॉ. अशोक उइके के हाथों 17 सितंबर को सुबह 9 बजे चंद्रपुर तालुका के ग्राम पंचायत मोरवा में होगा।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गांवों में विकास के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पैदा करना, सुशासन स्थापित करना और गांवों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाना है। ग्राम पंचायतों के मूल्यांकन में जनभागीदारी, पारदर्शी प्रशासन, जल प्रचुरता, स्वच्छता, शिक्षा, महिला सुरक्षा हेतु सीसीटीवी की स्थापना, डिजिटल सेवाएं, करों एवं जल शुल्कों का शत-प्रतिशत संग्रह, नागरिक मतदाता ऐप, आयुष्मान भारत कार्ड और विभिन्न सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन शामिल होगा।
अच्छा प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को आकर्षक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। तालुका स्तर पर प्रथम तीन स्थानों के लिए क्रमशः 15 लाख, 12 लाख और 8 लाख, जिला स्तर पर 50 लाख, 30 लाख और 20 लाख, संभाग स्तर पर 1 करोड़, 80 लाख, 60 लाख और राज्य स्तर पर 5 करोड़, 3 करोड़ और 2 करोड़ के पुरस्कार दिए जाएंगे।
17 सितंबर को ग्राम सभा का आयोजन किया गया है और राज्य के मुख्यमंत्री सभी ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे और इसका सीधा प्रसारण ग्राम सभा में दिखाया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सभी विभागाध्यक्ष इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर ग्रामीणों का मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विधायक अपने क्षेत्र की किसी एक ग्राम पंचायत में इस अभियान की शुरुआत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – भंडारा-गड़चिरोली के बीच बनेगा 94 किमी का ‘द्रुतगति महामार्ग’, किसानों के विरोध के बावजूद मिली मंजूरी
इस अभियान का मूल्यांकन ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने, योजनाओं की पहुंच को जमीनी स्तर तक बढ़ाने और नवीन पहलों को बढ़ावा देने के उद्देश्यों के साथ किया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने समाज के सभी वर्गों, गैर सरकारी संगठनों और युवा समूहों से ग्रामीण विकास में भागीदारी की अपील की है।