शिवाई ई-बस (फाइल फोटो)
चंद्रपुर: राज्य परिवहन निगम की बसों की हालत बेहद खराब है। इसलिए पुरानी बसों की जगह नई एसटी बसों की मंजूरी का प्रस्ताव एक साल पहले राज्य सरकार को भेजा गया था। इसमें राज्य परिवहन मंडल का चंद्रपुर डिपो भी शामिल है। चंद्रपुरवासियों को 6 महीने पहले 40 नई साधारण बसें मिली थीं। अब इसमें 178 बसें और जुड़ जाएंगी। इलेक्ट्रिक बसों का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। निगम 5300 बस लीज पर ले रहा है। इसका नाम शिवाई रखा जाएगा। इससे शिवशाही के बाद यात्री शिवाई में आराम से सफर कर सकेंगे। संभागीय परिवहन अधिकारी पुरूषोत्तम व्यवहारे इस संदर्भ में जानकारी दी।
वर्तमान में जिले में 248 बसें सेवा दे रही हैं, जिसमें 178 ई बसें शामिल की जाएंगी, जिससे ईंधन की बचत होगी और वर्तमान में प्रति किलोमीटर ईंधन की लागत 20 रुपए है। इससे यात्रियों को तो फायदा होगा ही, पर्यावरण को भी फायदा होगा। ई-बसों के लिए जरूरी चार्जिंग स्टेशन फिलहाल 300 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लगाए जा रहे हैं। 9 मीटर की बस 200 किमी चलेगी। इसलिए बसें जिले के बाहर भी जाएंगी। चार्जिंग दूसरे छोर पर भी की जाएगी, उदाहरण के लिए चंद्रपुर से नागपुर या अमरावती जाने के बाद इसे वहां चार्ज किया जाएगा और फिर वहां से चंद्रपुर के लिए वापस निकलेगी।
यह भी पढ़ें:- ताडोबा की बाघिन ‘नयनतारा’ ने इटली में जीता गोल्डन लीफ अवॉर्ड
जिले में ई-बस का संचालन दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। एक बार चार्ज होने पर यह बस 300 किमी का सफर तय करेगी, जिससे जिले के अंदर और बाहर ऐसी बसें चलेंगी। चूंकि बस सेवा सामान्य बस से अलग है, इसलिए उस बस के रखरखाव के लिए एक अलग कार्यशाला तैयार की जा रही है, खासकर आपूर्तिकर्ता इन बसों का रखरखाव करेगा।
चंद्रपुर डिपो की विभाग नियंत्रक स्मिता सुतवाने ने कहा कि चंद्रपुर संभाग में उपलब्ध 259 बसें और 810 चालक-वाहक की योजना बनाकर प्रतिदिन 80 हजार किलोमीटर बसें चलाकर लगभग 60 हजार यात्रियों और छात्रों को सुरक्षित और लागत प्रभावी परिवहन सुविधा प्रदान की जा रही है।