चंद्रपुर पुलिस और गिरफ्तार आरोपी (फोटो नवभारत)
Chandrapur Crime News: घर का निर्माण चलने वाले मकानों से पेंट की डिब्बे एवं इलेक्ट्रिक सामान चोरी करने वाले 2 चोरों को चंद्रपुर की स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों से 3 लाख 38 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
चंद्रपुर के पडोली देवाडा परिसर की महाकाली नगरी 2 में मकानों का निर्माण चल रहा है। इसी परिसर में रामप्रवेश धीरज ठाकुर 54 के मकान का निर्माण भी चल रहा है। ठाकुर ने मकान की पेंटिंग एवं इलेक्ट्रिक सामान को वहां लाकर रखा था।
मकान के आसपास किसी का ना होने का फायदा उठाकर आरोपी दुर्गापुर नेरी वार्ड निवासी शादाब शब्बीर सैफी 29 एवं सोहेल कादीर सैय्यद 28 ने पेंट डिब्बे एवं इलेक्ट्रिक साहित्यों की चोरी की। घटनास्थल पर पेंट डिब्बे एवं इलेक्ट्रिक साहित्य चोरी होने पर रामनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की।
मामला एलसीबी के पास पहुंचने पर एलसीबी पीआई अमोल काचोरे के नेतृत्व की टीम को पेट्रोलिंग के दौरान पडोली परिसर में 2 युवक पेंट डिब्बे एवं इलेक्ट्रिक सामान बेचने हेतु ग्राहकों को खोजने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर सख्ती से पुछताछ की गई।
यह भी पढ़ें:- चंद्रपुर में लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा, इरई डैम के गेट खोले गए
युवकों ने चोरी की बात कबूल की। टीम ने आरोपियों से घरफोडी के लिए उपयोग में लाने वाले वस्तु ऑटो-रिक्शा, दुपहिया, पेंट डिब्बे एवं इलेक्ट्रिक साहित्य ऐसा कुल 3 लाख 38 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।
इस मामले की कार्रवाई एसपी मुम्मका सुदर्शन, अपर पुलिस अधिक्षक कातकाडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे, दीपक कांकरेडवार, विनोद भुरले, संतोष निंभोरकर, सुनील गौरकर, सुभाष गोहोकर, रजनीकांत पुष्टावार, सतीश अवधरे, दीपक डोंगरे, इमरान खान, किशोर वाकाटे, हीरालाल गुप्ता शशांक बदामवार, मिलिंद टेकाम स्थानीय अपराध शाखा चंद्रपुर ने की।