चंद्रपुर जिला राकांपा कार्यकर्ता सम्मेलन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur NCP: राकांपा पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन एवं पार्टी प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया। सभा का आयोजन जिला अध्यक्ष नितिन भटारकर द्वारा किया गया था। इसमें प्रदेश सचिव आबिद अली, शहर जिला अध्यक्ष राजीव कक्कड़, महिला जिला अध्यक्ष रंजना पारशिवे, पूर्व नगराध्यक्ष दीपक जयस्वाल, विधानसभा अध्यक्ष सुनील काले, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश सोमानी, छात्र जिला अध्यक्ष सुजीत उपरे, जिला अध्यक्ष पंकज ढेंगारे, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष अमर गोमासे, डी के आरीकर, दुर्गापुर के पूर्व सरपंच अमोल ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में संपर्क मंत्री इंद्रनिल नाईक की उपस्थिति में बाईक रैली निकाली गई। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में मंच पर पुष्पमाला से उनका स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए, संपर्क मंत्री इंद्रनील नाइक ने आश्वासन दिया कि वे चंद्रपुर जिले का दौरा करते रहेंगे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देंगे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि उद्योग राज्य मंत्री के रूप में, वे जल्द ही जिलाधिश कार्यालय में एक बैठक आयोजित करेंगे ताकि चंद्रपुर जिले के स्थानीय लोगों को जिले के विभिन्न उद्योगों और परियोजनाओं में रोजगार मिल सके और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के माध्यम से युवाओं को न्याय दिलाने के लिए कदम उठाएंगे।
ये भी पढ़े: छात्रों को लग रही खर्रे की लत, पानठेलो में बीता रहे समय, स्वास्थ्य पर विपरित परिणाम
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित सभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट के ओबीसी विभाग के जिलाअध्यक्ष सुधाकर काकड़े समेत श्रम विभाग के जिला अध्यक्ष प्रदीप ढाले, सामाजिक कार्यकर्ता सुधाकर घोरपड़े, ग्राम पंचायत पद्मापुर की सरपंच आम्रपाली अलोने, ग्राम पंचायत मोहोर्ली के उपसरपंच विकास मेश्राम, अडेगांव के पूर्व उपसरपंच राजू भुरकुंडे, पायली गांव के पुनर्वास समिति के अध्यक्ष मिथुन रायपुरे, लखमापुर ग्राम पंचायत के सदस्य लवलेश निषाद, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल फाले, ऊर्जानगर ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य किशोर आवले समेत अन्य विभिन्न दलों के पदाधिकारी एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले सम्मानित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।