बैठक में मौजूद चंद्रपुर कलेक्टर व अन्य अधिकारी (फोटो नवभारत)
Chandrapur News in Hindi: चंद्रपुर कलेक्टर विनय गौड़ा जीसी ने जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जिले में चल रही योजनाओं जैसे जिला स्तरीय निगरानी समिति, पोष अधिनियम-2013, ‘शी-बॉक्स’ पोर्टल पंजीकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, और अंतर्जातीय/अंतरधार्मिक विवाह योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर गौड़ा ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में महिलाओं के लिए आंतरिक शिकायत समिति गठित की जाए और इसे समय-समय पर अपडेट किया जाए।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि ‘शी-बॉक्स’ पोर्टल पर पंजीकरण के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने घरेलू हिंसा के मामले, काउंसलिंग केंद्र, जिला विधिक सेवा के अंतर्गत मनोधैर्य योजना, विधिक सलाह और जागरूकता कार्यक्रम, सखी वन स्टॉप सेंटर, जीजामाता कामकाजी महिला छात्रावास, शक्तिसदन योजना और स्वाधार जैसी सेवाओं की समीक्षा भी की।
यह भी पढ़ें:- Maharashtra Monsoon: महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से फिर बरसेगी आसमानी आफत, IMD ने जारी किया अलर्ट
बैठक जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईश्वर काटकड़े, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीनाक्षी भस्मे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. महादेव चिंचोले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कटारे, जिला समाज कल्याण अधिकारी धनंजय साल्वे सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीनाक्षी भस्मे ने इस अवसर पर योजनाओं की विस्तृत प्रस्तुति दी। चंद्रपुर कलेक्टर ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि महिलाओं के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं और प्राप्त अनुदानों को गंभीरता से देखा जाए और उनका सही लाभ सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।