
जब्त शराब व गिरफ्तार आरोपी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chandrapur Chimur Illegal Liquor Seized: चंद्रपुर जिले में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिमूर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 16 दिसंबर को पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में देसी शराब बरामद हुई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो आपस में पिता और पुत्र बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिमूर पुलिस स्टेशन को गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एक मोटरसाइकिल के जरिए अवैध शराब की खेप ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चिमूर थाना क्षेत्र के भायुजी स्कूल के सामने सड़क पर जाल बिछाया। जैसे ही मोटरसाइकिल संख्या (MH-34-AQ-6823) वहां पहुंची, पुलिस ने उसे रोक लिया। पंचों की उपस्थिति में जब वाहन की बारीकी से जांच की गई, तो उसमें प्लास्टिक की बोतलों में भरी 90 मिलीलीटर की 123 देसी शराब की बोतलें मिलीं।
पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक एकनाथ महादेव मेश्राम (52 वर्ष) और उनके पुत्र राहुल एकनाथ मेश्राम (23 वर्ष) को हिरासत में लिया है। दोनों आरोपी चिमूर तहसील के अलीजांजा के निवासी हैं। पुलिस ने बरामद शराब, जिसकी कीमत ₹6,150 है, और परिवहन में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल सहित कुल ₹46,150 का माल जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र निषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:- नागपुर के बुटीबोरी MIDC में बड़ा हादसा! अवादा कंपनी का टैंक टावर गिरा, कई मजदूर दबे होने की आशंका
यह सफल कार्रवाई चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकड़े और उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनकर थोसारे के मार्गदर्शन में की गई। चिमूर पुलिस निरीक्षक दिनेश लाबड़े के नेतृत्व में अपराध जांच दल (DB) ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम में सचिन साठे, रोहित तुमसरे, सचिन खमनकर, सोनू और फाल्गुन पारचाके शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।






