झरपट नदी रपटा टूटा व सांसद प्रतिभा धानोरकर (फोटो नवभारत)
Chandrapur Jharpat River Bridge: चंद्रपुर जिले के पठानपुरा और भिवापुर वार्ड को जोड़ने वाला झरपट नदी पर बना रपटा भारी बारिश के कारण पूरी तरह से बह गया है। इस घटना के बाद इलाके में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। नागरिकों को पैदल चलना भी संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से बाबूपेठ और भिवापुर वार्ड से पठानपुरा आने-जाने वाले नागरिकों को अत्यधिक असुविधा हो रही है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए चंद्रपुर की सांसद प्रतिभा धानोरकर ने महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले को पत्र लिखकर इस पुल की तत्काल मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया है कि पुल की ऊंचाई बढ़ाकर इसे स्थायी और सुरक्षित रूप में पुनर्निर्मित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद प्रतिभा धानोरकर ने कहा कि यह पुल केवल आवागमन का साधन नहीं है, बल्कि चंद्रपुर की आराध्य देवी महाकाली की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। हर वर्ष इस मार्ग से भारी संख्या में श्रद्धालु गुजरते हैं और यातायात को सुचारू रखने के लिए यह पुल जीवनरेखा जैसा है।
यी भी पढ़ें:- दिल्ली में महाराष्ट्र के 6 टीचर हुए सम्मानित, राष्ट्रपति ने देशभर के 81 शिक्षकों को दिया पुरस्कार
उन्होंने चंद्रपुर नगर निगम आयुक्त से भी अपील की है कि वे इस समस्या का तत्काल संज्ञान लें और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। सांसद ने कहा कि युद्धस्तर पर इस पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाए, जिससे नागरिकों को जल्द से जल्द राहत मिले और आगामी महाकाली यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस मुद्दे पर तीव्र नाराजगी जताई है और जल्द समाधान की अपेक्षा जताई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस दिशा में कितनी तेजी से कार्रवाई करता है।