नागपुर-नागभीड़ ब्रॉडगेज के लिए 491 करोड़ की मंजूरी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur News: चंद्रपुर, नागपुर से नागभीड़ के बीच निर्माणाधीन ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के कार्य को गति प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने मंगलवार को 491 करोड़ 5 लाख रुपये के खर्च के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।यह मंजूरी मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में दी गयी।
उल्लेखनीय है कि, नागपुर से नागभीड़ के बीच 196।15 किमी की नैरोगेज रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में रूपांतरित करने का काम जारी है। कुल 1400 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे इस रेलवे मार्ग का निर्माण महाराष्ट्र रेल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन की ओर से किया जा रहा है। महाराष्ट्र राज्य सरकार और भारतीय रेलवे की ओर से सामूहिक रूप से इस प्रोजेक्ट के खर्च की जिम्मेदारी ली जा रही है।
इस रेलवे मार्ग का निर्माण दिसंबर 2019 से शुरू किया गया है, जो कि 20 माह में पूर्ण करना था, किंतु अभयारण्य से गुजरने वाले रेलवे मार्ग को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, राज्य वन्यजीव मंडल तथा भारतीय वन्यजीव संस्था देहरादून की ओर से मंजूरी मिलने में विलंब लगने से इस रेलवे मार्ग का निर्माणकार्य प्रभावित हुआ था।
गौरतलब है कि, इस रेलवे मार्ग के नागपुर (इतवारी) और उमरेड के दरम्यान 51 किलोमीटर का निर्माणकार्य अब अंतिम चरण में है, किंतु उमरेड से नागभीड़ के बीच का निर्माणकार्य अभी धीमी गति से चल रहा है। इस प्रस्तावित ब्रॉडगेज रेलवे मार्ग में 16 किलोमीटर का रेलवे मार्ग उमरेड-पवनी-करांढला अभयारण्य से गुजरता है।
ये भी पढ़े: झारखंड के मोस्ट वांटेड नक्सली को UP ATS ने दबोचा, 5 लाख रुपए का था इनाम
इस रेलवे मार्ग को मंजूरी देते समय भारतीय वन्यजीव संस्था ने कुछ सुझाव दिए है जिसके अनुसार अभयारण्य से गुजरने वाली रेलवे लाइन के दौरान 7 जगह पर अंडरपास तैयार करने ताकि वन्यजीवों की आवाजाही में कोई बाधा ना हो। इसके अलावा भी इस रेलवे मार्ग पर 22 स्थानों पर रेलवे क्रासिंग और पुलों का भी निर्माण करना है। राज्य सरकार ने अब इस रेलवे मार्ग के निर्माण के लिए 491 करोड़ के खर्च को मंजूरी देने का फैसला लिया है, जिससे अब इस प्रोजेक्ट के निर्माणकार्य को गति मिलने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।