संजय गायकवाड़ (सौजन्य-एक्स)
बुलढाणा: हाल ही में एक जनसभा रैली को संबोधित करते हुए विधायक संजय गायकवाड़ ने एक विवादित बयान दे दिया है, जिसे मतदाता आहत हो गए है। बुलढाणा विधायक संजय गायकवाड़ ने मतदाताओं के बारे में बात की, जिस पर हंगामा खड़ा हो गया। एक विवादित बयान में संजय गायकवाड़ ने बुलढाणा में मतदाताओं की तुलना वेश्यों से कर दी।
इस दौरान मतदाताओं पर संजय गायकवाड़ ने तंज कसा और ऐसे ही वक्त में संजय गायकवाड़ ज्यादा ही बोल गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा कि, वोटर उन्हें एक वोट दे नहीं सकें, वोटरों को सिर्फ शराब, मटन चाहिए। उन्होंने कहा कि वोटर बिक गए हैं।
इसके बाद संजय गायकवाड ने मतदाताओं की तुलना वेश्याओं से कर दी और वेश्याओं को मतदाताओं से ज्यादा बेहतर बता दिया। वे बोले वैश्याएं मतदाताओं से बेहतर होती हैं इस तरह के आपत्तिजनक शब्दों का भी अपने संबोधन में इस्तेमाल किया। संजय गायकवाड़ के इस विवादित बयान से एक बार फिर सियासी विवाद छिड़ने सकता है।
Maharashtra: While addressing a public gathering in Buldhana, MLA Sanjay Gaikwad says, "The voters here were sold for 2-5 thousand rupees, alcohol, and meat. Even a prostitute is better than that" pic.twitter.com/xyexdhQnbY — IANS (@ians_india) January 6, 2025
आपको जानकारी दें कि विधायक संजय गायकवाड़ ने बुलढाणा निर्वाचन क्षेत्र से भारी मतों से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीता। कई बार ऐसा भी हुआ है कि जीत पर कम मार्जिन की वजह से उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी। दो दिन पहले ही विधायक संजय गायकवाड़ का जयपुर में अभिनंदन किया गया था।
इस मौके पर बोलते हुए संजय गायकवाड़ ने एक बार फिर कम मतदान पर निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने अपने सार्वजनिक भाषण में मतदाताओं के बारे में कई आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। इसी बीच संजय गायकवाड का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए आम चुनावों के नतीजे शनिवार, 23 नवंबर को घोषित किए गए। हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने कुल 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से 230 सीटें हासिल कीं। भाजपा ने 132 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगी दल- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीटें जीतीं, और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं।