पत्रकार परिषत को संबोधित करते हुए सांसद नारायण राणे (नवभारत फोटो)
मुंबई. मोदी सरकार 3.0 का पहला केंद्रीय बजट पेश होने के बाद से उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी एवं विपक्षी दलों के दूसरे नेता बजट की आलोचना कर रहे हैं तथा केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने इसके लिए विपक्ष की तीखी आलोचना की है।
विपक्ष पर राज्य की जनता को गुमराह करने की कोशिश करने के आरोप लगाते हुए राणे ने कहा कि केंद्रीय बजट में महाराष्ट्र के लिए बड़ा प्रावधान किया गया है। लेकिन उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगी राजनीतिक हित के लिए जनता के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें केंद्रीय बजट में महाराष्ट्र को मिली भारी धनराशि का कोई अंदाजा नहीं है।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राणे ने कहा कि उन्हें बजट के बारे में अपना अल्प ज्ञान बर्बाद नहीं करना चाहिए। यह बजट युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों जैसे समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाता है, गरीब किसानों को लाभ पहुंचाता है, युवाओं को रोजगार के अनगिनत अवसर देता है, दलित-पिछड़े वर्ग को सशक्त बनाता है, छोटे व्यापारियों, लघु उद्योगों को सशक्त बनाता है, मध्यम वर्ग, उद्यमियों को सशक्त बनाता है। यह बजट बिना किसी दिखावे के महाराष्ट्र सहित सभी राज्यों के लिए पर्याप्त प्रावधान करके देश को आगे ले जाएगा।
मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया है, जिससे समाज के अंतिम वर्ग को लाभ मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में 10वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गई है। राणे ने उपरोक्त बातें शुक्रवार के बीजेपी के नरीमन प्वाइंट स्थित महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करने के दौरान कही। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कर्जतकर, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष वर्षा भोसले, प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश चौहान, कार्यालय सचिव मुकुंद कुलकर्णी आदि उपस्थित थे।