राम कदम, संजय राउत (pic credit; social media)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में आगामी चुनावों से पहले बयानबाजी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने रविवार को शिवसेना (यूबीटी) और उसके सांसद संजय राउत पर तीखा हमला बोला। कदम ने राउत को “मानसिक रूप से परेशान” बताया और कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी अब पूरी तरह से बिखर चुकी है।
राम कदम ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) में आंतरिक मतभेद साफ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “एक तरफ संजय राउत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ गठबंधन की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके ही सहयोगी किशोर तिवारी इसका विरोध कर रहे हैं और उद्धव ठाकरे को खत लिख रहे हैं। इससे साफ है कि यह दल पूरी तरह से बिखरा हुआ और अस्थिर है।”
भाजपा विधायक ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी से 90 प्रतिशत लोग पहले ही अलग होकर बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा वाली शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) में शामिल हो चुके हैं। उनके अनुसार, अब जो कुछ लोग बचे हैं, वे भी जल्द ही पार्टी छोड़ देंगे।
राम कदम ने शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच संभावित गठबंधन को भी अव्यावहारिक करार दिया। उन्होंने कहा कि मनसे हिंदुत्व की राजनीति करती है, जबकि उद्धव ठाकरे की पार्टी के सांसदों की जीत का जश्न मनाते समय पाकिस्तान के झंडे लहराए गए थे। कदम के अनुसार, “दो अलग-अलग विचारधाराओं का एक साथ आना असंभव है।”
संजय राउत द्वारा पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर उठाए गए सवालों पर भी भाजपा विधायक ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दल शामिल होते हैं। यदि राउत और उनकी पार्टी को कोई आपत्ति थी, तो उन्हें पहले उठाना चाहिए था। राम कदम ने कहा, “जब चुनावी सूची तैयार होती है तो ये चुप रहते हैं, चुनाव जीतते हैं तो कहते हैं सब ठीक है और हारते हैं तो धांधली का आरोप लगाते हैं। ऐसी नौटंकी अब नहीं चलेगी।”
राम कदम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने इसे पूरी तरह से “नौटंकी” करार दिया और कहा कि यह जनता को गुमराह करने का प्रयास है।
(News Source-आईएएनएस)