तुमसर. शहर के माकडे नगर की गल्ली न. 16 में मंगलवार को शाम लगभग 5.30 बजे अज्ञात लोगों द्वारा युवक की तेज हथियार से हत्या की जाने से परिसर में सनसनी फैल गई है. मृतक आंबेडकर नगर निवासी मोनू गेडाम (25) की घटना स्थल के नजदीक ही सलून एवं टैटू उतारने की दुकान है.
घटना के समय वह अपनी दुकान के आगे बैठा था. तब अचानक 2-3 युवक वहां पहुंचे थे. दोनों के बीच वाद विवाद होने के बाद अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक के छाती एवं गले पर तेज हथियार से वार कर मौत की नींद सुला दिया था.
मृतक के दुकान से कुछ दूरी पर कागज में मिरची पावडर गिरा हुआ था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, मृतक को मारने के पूर्व उसके आंखों में मिरची पावडर डालने का प्रयास किया गया होगा. बताया जाता है कि, मृतक मोनू ने 5 दिन पूर्व ही घटना स्थल परिसर में सलून की दुकान शुरु की गई थी. घटना का कारण अब तक ज्ञात नहीं हो पाया है.
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही वे तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे थे. इसके पूर्व ही आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए थे. हत्या की जानकारी व्हाट्सएप एवं फेसबुक के माध्यम से प्रसारित होने पर शेकडो नगरवासी घटनास्थल पर इकट्ठा हुए थे. आगे की जांच पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर के मार्गदर्शन में की जा रही है.