तुमसर. तुमसर रोड रेलवे जंक्शन से बिछाई जा रही तीसरी लाइन का निरीक्षण करने के लिए पँहुचे रेलवे के विभागीय व्यवस्थापक मनींदर उप्पल से शिवसेना एवं युवासेना के पदाधिकारियों द्वारा भेंट कर विभिन्न विषयो पर चर्चा कर समस्याओं का निवेदन सौपा.
इसमे पॅसेंजर मेमो ट्रेन शुरु करने, तुमसर रोड स्टेशन पर का ओव्हर ब्रिज, तुमसर- तिरोडी- इतवारी ट्रेन, इतवारी- रिवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज देने के साथ ही अन्य विषयो पर चर्चा की गई थी.
उन्होंने निवेदन में कहा कि, तुमसर रोड रेलवे जंक्शन यह मध्यप्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेन को जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण स्टेशन है. यहां से भारी संख्या में यात्री यातायात करते हैं. लॉकडाऊन से पॅसेंजर ट्रेन के पहिये पूरी तरह से रुक गए थे. लेकिन वर्तमान में देश में कई भी लॉकडाऊन नहीं है तब पॅसेंजर ट्रेन शुरु क्यो नहीं की गई ऐसा प्रश्न युवासेना के माध्यम से किया गया था.
विभागीय व्यवस्थापक ने बताया कि, तुमसर- तिरोडी ट्रेन शीघ ही शुरु की जा रही है. इसका अपरोल हो चुका है. गोंदिया- इतवारी ट्रेन भी शुरू करने की दिशा में प्रयास जारी है. इससे क्षेत्र के लोगों को राहत होंगी. वैसे ही एक्स्प्रेस गाड़ी का जनरल टिकिट काउंटर पर से नॉन-रिझर्वेशन बंद कर पूर्व की तरह शुरु किया जाएगा साथ सभी एक्सप्रेस गाड़ियों में पहले की तरह अप-डाउन करने वालो के लिए एमएसटी पास लागू की जाएंगी. इसके अलावा इतवारी- रिवा एक्स्प्रेस गाड़ी का तुमसर रोड में स्टापेज देने के बारे विचार विमर्श चल रहा है.
तुमसर रोड (देव्हाडी) के सुभाष वार्ड, गांधी एवं नेहरु वार्ड के लोगों के सुविधा के लिए स्टेशन पर ओव्हर ब्रिज का निर्माण करने की मांग युवासेना द्वारा की गई थी. इस अवसर पर युवासेना जिला समन्वयक मनोज चौबे, शिवसेना विभागप्रमुख अमित मेश्राम, उपजिला संघटक जगदीश त्रिभुवनकर, राजू ठाकूर, ज्येष्ठ शिवसैनिक शिवप्रसाद लिल्हारे, ए.डी. खान, रितिक श्रीवास एवं अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे.