भंडारा. शहर के सबसे व्यस्त चौराहे राजीव गांधी चौक पर फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. अत्याधिक रफ्तार से दौड रहे टिप्पर ने दोपहिया वाहन को टक्कर मारी.इतना ही नहीं तो दुपहिया चला रही महिला को घसिटते हुए थोडी दूरी तक ले गया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.दुपहिया पर पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर है.यह घटना 19 जनवरी की रात 10.15 से 10.30 बजे के दौरान हुई.
इस घटना में मृत महिला का नाम अफसाना शरीफ शेख (35) है और वह छत्तीसगढ के दुर्ग के तकीयापारा की निवासी है.जबकि गभीर रूप से घायल व्यक्ति मृतका का सगा छोटा भाई काजीपुरा, तिलक वॉर्ड भंडारा निवासी कलीम शेख (35)है. उसके पैर के उपर से टिप्पर का पहिया गुजर जाने से उसे गंभीर चोटें आईं. हादसे के बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित भीड़ मौके पर पहुंच गई,इस दौरान पुलिस ने बडी ही सतर्कता से काम लिया और शांति के साथ मामले को निपटाया. अन्यथा बड़ा हादसा हो गया होता.
घटना के बारे में जानकारी मिली है कि टिप्पर क्रमांक एमएच 36 एए 3381 गिट्टी लेकर तुमसर की ओर जा रहा था. अफसाना और उसका भाई दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 36 टी 9801 पर तकिया वॉर्ड से मिस्किन टैंक होते हुए घर जा रहे थे. इसी दौरान चौक के मोड़ पर टिप्पर ने दोपहिया वाहन को उड़ा दिया. दोनों बाइक समेत करीब 20 फीट तक घिसटते चले गए. इसमें अफसाना शेख की मौके पर ही मौत हो गई. कलीम शेख का पैर टिप्पर के पहिए में कुचल गया.
जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त राजीव गांधी चौक पर काफी भीड़भाड थी.वहां से गुजर रही पुलिस के वाहन में शामिल कर्मचारियों की नजर इस घटना पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत दोनों को अपनी वाहन से एक निजी अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने अफसाना को मृत घोषित कर दिया.इस बीच, दुर्घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे टिप्पर चालक की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. वह दौड़कर पास के पुलिस थाने में पहुंचा और अपनी जान बचाई.चालक दवडीपार बाजार निवासी संतोष काशीराम गाडेकर है.भंडारा पुलिस ने उसे भादंवि की धारा 304 अ,337,338 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
हादसे की खबर हवां की भांति शहर में फैली.इसके बाद सैकड़ों की संख्या में भीड़ राजीव गांधी चौक पर पहुंची और टिप्पर पर पथराव करने का भी प्रयास करने लगी, लेकिन निरीक्षक सूर्यवंशी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए भीड़ को तितर-बितर कर दिया. अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर टिप्पर थाने में जमा कर दिया.जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने उपविभागीय पुलिस अधिकारी बागुल के साथ घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति को नियंत्रित किया. देर रात तक चौक पर पुलिस बल तैनात था.
मृतका अफसाना अपने चाचा के बेटे शारीक शेख के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए 18 जनवरी को ही दुर्ग से भंडारा आई थी.घटना के पूर्व वह अपने भाई कलीम के साथ कपडे खरीदने कामठी गई थी और वहां से लौट रही थी कि यह हादसा हो गया.इस घटना में अफसाना के पेट पर से टिप्पर गुजर जाने से उसकी मौत हो गई. शहर में इस बात की अफवाह फैली है कि वह गर्भवती थी,पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वह गर्भवती नहीं थी.
राजीव गांधी चौक दुर्घटना बाहुल्य है. इस चौराहे से सड़क नागपुर रोड, जिला परिषद चौराहे तक जाती है. भंडारा-रामटेक राष्ट्रीय राजमार्ग यहीं से होकर गुजरता है.इस क्षेत्र में वाणिज्यिक दूकानें, बैंक और सरकारी कार्यालय हैं. ऐसे में सुबह से लेकर रात तक इन चौराहों पर भीड़ और आवाजाही बनी रहती है.इसके पूर्व एक अस्पताल कर्मी, उसके बाद युवा पुलिस कांस्टेबल की मौत रफ्तार के कहर ने ले ली थी.अब अफसाना तेज रफ्तार की तीसरी शिकार बनी है.