सबके लिए घर योजना को प्राथमिकता (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Bhandara News: पगडंडी सड़कें और सबके लिए घर योजना को प्राथमिकता से लागू किया जाएगा, ऐसा प्रतिपादन पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने हेमंत सेलिब्रेशन में छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियानांतर्गत जिलाधिकारी कार्यालय भंडारा की ओर से आयोजित “सेवा पखवाड़ा” उपक्रम में किया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र भोंडेकर, विधायक राजू कारेमोरे, पूर्व सांसद सुनील मेंढे, जिप सदस्य आनंद मलेवार, रसीका रंगारी, कल्पना कुर्झेकर एवं जिलाधिकारी सावन कुमार उपस्थित थे।
पालकमंत्री भोयर ने कहा कि, लोकाभिमुख प्रशासन ही इस सरकार का ध्येय है। उसी के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा आयोजित किया गया है। इसके तहत पगडंडी सड़कें और सबके लिए घर कार्यक्रम को प्राथमिकता दी। सेवा पखवाड़ा का पहला चरण (17 से 22 सितम्बर) पगडंडी सड़क अभियान, गांव और खेतों तक जाने वाली पगडंडी/शिवार सड़कों को क्रमांक देना, सर्वेक्षण करना, नक्शे पर दर्ज करना और दर्ज न हुई सड़कों को शामिल करना, साथ ही किसानों को खेतों तक सड़क उपलब्ध कराने के लिए सहमति पत्र लेना और लंबित मामलों को निपटाने हेतु ‘रास्ता अदालत’ आयोजित करना था।
दूसरा चरण (23 से 27 सितम्बर) सबके लिए घर अभियान में घर बनाने के लिए उपलब्ध सरकारी जमीन का कब्जा हक से देना, सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को नियमों के अनुसार नियमित करना तथा लाभार्थियों को जमीन के पट्टे वितरित करना है।
ये भी पढ़े: खेत के बांधों पर पहुंचकर मंत्री सावे ने लिया नुकसान का जायजा, मदद का दिया आश्वासन
जनता दरबार में अब तक 488 शिकायतों में से 240 का निपटारा किया गया है। नागरिकों से सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हुआ है। जिले की नगरपालिकाओं एवं नगरपरिषद क्षेत्रों में 7 नमो उद्यान निर्मित किए जाएंगे। धान उत्पादक किसानों के लिए 114 करोड़ रुपए की राशि शीघ्र उनके खातों में जमा की जाएगी। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने कहा कि, पालकमंत्री के दौरों से जिले के विकास को गति मिलेगी। विधायक राजू कारेमोरे ने प्रशासन से सेवा पखवाड़े की सेवाएं “हेड टू टेल” जनता तक पहुंचाने की आवश्यकता जताई। पूर्व सांसद सुनील मेंढे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पालकमंत्री डॉ। भोयर के हाथों नागरिकों को आय, निवास एवं अधिवास प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया।