(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bhandara Police Campaign Against Illegal Liquor: भंडारा पुलिस ने जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है। रविवार को विभिन्न पुलिस थानों की टीमों ने कई जगहों पर छापेमारी कर कुल 78,045 रुपये की अवैध शराब जब्त की। इस अभियान में करडी पुलिस द्वारा एक महिला के पास से बरामद की गई 70,000 रुपये की शराब सबसे बड़ी खेप है।
भंडारा के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में कई लोगों को पकड़ा गया है..
यह भी पढ़ें:- मनोज जरांगे पर सख्त हुई महायुति सरकार, आजाद मैदान खाली करने का दिया आदेश, मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के धंधे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को अपनी सीमा में अवैध शराब अड्डों पर निगरानी बढ़ाने और समय-समय पर छापेमारी करने का निर्देश दिया है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल शराब माफियाओं को पकड़ना है, बल्कि शराब के सेवन से समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को भी रोकना है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे गैरकानूनी कामों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।