किशाेर तिवारी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Kishor Tiwari Defamation Notice: एक अंग्रेजी न्यूज चैनल पर हुई बहस में झूठे और मानहानिकारक बयान देकर भारतीय जनता पार्टी और उनकी बदनामी करने के आरोप में भाजपा के प्रदेश सह-मुख्य प्रवक्ता विश्वास पाठक ने सामाजिक कार्यकर्ता किशोर तिवारी को मानहानि का नोटिस जारी किया है। नोटिस में सात दिनों के भीतर उसी चैनल पर बिना शर्त माफी मांगने की मांग की गई है, अन्यथा पांच करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति देने को कहा गया है।
विश्वास पाठक महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश सह-मुख्य प्रवक्ता हैं। इसके साथ ही वे महावितरण सहित अन्य सार्वजनिक बिजली कंपनियों के स्वतंत्र निदेशक भी हैं। संबंधित अंग्रेजी टेलीविजन न्यूज चैनल पर हुई बहस में उन्होंने 1 दिसंबर को हिस्सा लिया था। उस समय किशोर तिवारी भी पैनलिस्ट के रूप में शामिल हुए थे। इस बहस के दौरान तिवारी ने विश्वास पाठक पर मानहानिकारक और झूठे आरोपों की बौछार कर दी।
किशोर तिवारी ने दावा किया कि पाठक भाजपा के प्रवक्ता नहीं हैं। इसके अलावा तिवारी ने पाठक पर कोयला माफिया का प्रवक्ता होने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप भी लगाया। बीजेपी के महायुति को “महालूटयुति” कहते हुए तिवारी ने पाठक पर उसका घटक होने का भी आरोप लगाया और भाजपा की बदनामी की।
यह भी पढ़ें:- चुनावी हिंसा के बहाने अजित पवार का शिंदे सेना पर हमला, गोगावाले को दी चेतावनी, कहा- लोकतंत्र में…
विश्वास पाठक की ओर से उनके वकीलों ने मंगलवार को तिवारी को मानहानिकारक बयानों के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस में किशोर तिवारी से झूठे और मानहानिकारक बयानों के लिए सात दिनों के भीतर बिना शर्त माफी मांगने की मांग की गई है। माफी न मांगने पर मानहानि के लिए पांच करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति देने को कहा गया है। साथ ही नोटिस में हर्जाना वसूल करने के लिए तिवारी के खिलाफ दीवानी और फौजदारी मुकदमा चलाने की चेतावनी भी दी गई है।