मंडल जनगणना यात्रा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Bhandara News: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 340 के अंतर्गत ओबीसी वर्ग की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति जानने के लिए राष्ट्रपति द्वारा आयोग की स्थापना का प्रावधान है। इसके तहत पहला कालेलकर आयोग गठित किया गया था। इस आयोग ने ओबीसी वर्ग की स्थिति पर सर्वेक्षण कर उनकी प्रगति हेतु कई सिफारिशें की थी।
हालांकि, कालेलकर ने स्वयं ही इन सिफारिशों का विरोध किया और ओबीसी वर्ग को राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक प्रतिनिधित्व से वंचित कर दिया। इसके बाद 1 जनवरी 1979 को दूसरा पिछड़ा वर्ग आयोग यानी बी.पी. मंडल आयोग की स्थापना हुई। आयोग की सिफारिशें 1980 में सरकार को प्राप्त हुईं।
ओबीसी के भारी दबाव के कारण जब वी.पी. सिंह प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने 1990 में मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू किया। यह निर्णय ओबीसी वर्ग के लिए क्रांतिकारी साबित हुआ। इसी वजह से वी.पी. सिंह को ओबीसी वर्ग का मसीहा कहा जाता है, जिनके प्रयासों से ओबीसी वर्ग को शिक्षा, राजनीति और नौकरियों में आरक्षण प्राप्त हुआ और उन्हें न्याय मिला।
आज संपूर्ण राजनीति ओबीसी वर्ग की ओर मुड़ चुकी है। यह समाज राजा बनने की क्षमता रखने के बावजूद भीख मांगने जैसी स्थिति में है, क्योंकि उन्हें यह नहीं पता कि देश में उनकी संख्या कितनी है और संविधान में उनके लिए क्या प्रावधान किए गए हैं। यह जानकारी देने के लिए अनेक संगठन प्रयासरत हैं। उसी कड़ी में मंडल जनगणना यात्रा का आयोजन किया गया है।
यह यात्रा विदर्भ के सात जिलों से होकर गुजरेगी। 2 अगस्त को सुबह 10 बजे संविधान चौक, नागपुर से इसका शुभारंभ हुआ। यह यात्रा वर्धा, चंद्रपुर, गढ़चिरोली, यवतमाल, गोंदिया, भंडारा जिलों से होकर गुजरेगी। समापन कार्यक्रम 7 अगस्त को भंडारा शहर में आयोजित होगा।शाम 4 से 6 बजे के बीच भंडारा शहर में भव्य रैली निकाली जाएगी।
रैली त्रिमूर्ति चौक (4:30 प्रारंभ) – गांधी चौक-शास्त्री चौक – खांबतलाव- संताजी चौक-केशव नगर खात रोड- खांबतलाव – राजीव गांधी चौक -संताजी मंगल कार्यालय तक निकाली जाएगी। कार्यक्रम में ओबीसी सेवा संघ संस्थापक अध्यक्ष एड. प्रदीप ढोबले, ओबीसी विचारक, चंद्रपुर डॉ. अभिलाषा बेहेरे (गावतुरे), ओबीसी शोधकर्ता डॉ. संजय शेंडे, मंडल यात्रा मुख्य संयोजक उमेश कोर्राम, शासकीय ओबीसी वसतिगृह, भंडारा के अधीक्षक योगराज सावरबांधे मार्गदर्शन करेंगे। रैली में पूरे परिवार और मित्रों के साथ सहभाग लेने की अपील ओबीसी सेवा संघ, जिला भंडारा अध्यक्ष गोपाल सेलोकर, सचिव संजीव बोरकर ने की है।
ये भी पढ़े: Yavatmal Kavad Yatra: बम बम भोले’ की गूंज, कावड़ शोभायात्रा ने श्रद्धालुओं का खींचा ध्यान
2026-27 में शुरू हो रही जातिगत जनगणना में ओबीसी के लिए स्वतंत्र कॉलम और संकेतांक होना चाहिए, ओबीसी की जातिवार जनगणना कर संख्या प्रकाशित की जाए, संख्या के अनुसार राजनीति, शिक्षा व रोजगार में प्रतिनिधित्व और उसी के अनुरूप बजट प्रावधान हो, ओबीसी, एन.टी., वी.जे., और विशेष पिछड़े वर्गों के लिए नॉन क्रीमीलेयर की शर्त समाप्त की जाए, ओबीसी विद्यार्थियों को 100% पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जाए, महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित 72 वसतिगृहों को तुरंत शुरू किया जाए।
ज्ञानज्योती सावित्रीबाई फुले आधार योजना को प्रभावी रूप से लागू किया जाए, 2019 से लंबित और चालू वर्ष की प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए निधि उपलब्ध कराई जाए, महाज्योति स्वायत्त संस्था के लिए 1000 करोड़ का बजट दिया जाए, पीएच.डी. और विदेशी शिक्षा के लिए संख्या के अनुसार छात्रवृत्तियां स्वीकृत की जाएं और समय पर वितरित हों, ओबीसी वसतिगृहों में छात्राओं की सुरक्षा हेतु CCTV कैमरे, सुरक्षा गार्ड आदि की व्यवस्था हो, संविदा भर्ती बंद कर सार्वजनिक और सरकारी क्षेत्र में नियमित भर्ती की जाए, चिकित्सा, तकनीकी व अन्य शाखाओं में छात्रों को छात्राओं की तरह 100% शुल्क माफी देकर शिक्षा मुफ्त की जाए।