प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bhandara News In Hindi: भंडारा जिले के मोहाडी तहसील के वरठी गांव में अवैध रूप से देसी शराब बनाकर बेचने वाले एक कुख्यात अपराधी पर महाराष्ट्र प्रिवेंशन ऑफ डेंजरस एक्टिविटीज (MPDA) के तहत सख्त कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के बाद आरोपी को जिला कारागार भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान सचिन अशोक पाशिने (निवासी सुभाष वार्ड, वरठी) के रूप में हुई है।
पिछले पांच वर्षों से सचिन पाशिने हाथभट्टी की शराब बनाने और उसकी अवैध बिक्री करने के धंधे में सक्रिय था। उसके इस काम के कारण वरठी और आसपास के क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके थे। वह अपनी इस अवैध कमाई के बल पर कानूनी मामलों में गवाहों को लालच देकर या डरा-धमका कर बरी हो जाता था, जिससे उसके हौसले और बढ़ गए थे।
भंडारा पुलिस के अनुसार, सचिन पाशिने के इस गैर-कानूनी धंधे के कारण बड़ी संख्या में युवा शराब की लत का शिकार हो रहे थे, जिससे क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्तियां तेजी से बढ़ रही थीं। उसकी गतिविधियों ने सार्वजनिक शांति और व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर दिया था। ऐसी स्थिति में, उस पर कड़ी कार्रवाई करना आवश्यक हो गया था।
जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन के मार्गदर्शन में, पुलिस ने सचिन पाशिने के खिलाफ एमपीडीए के तहत एक प्रस्ताव तैयार किया और उसे जिलाधिकारी सावन कुमार के समक्ष भेजा। जिलाधिकारी ने इस प्रस्ताव का अध्ययन करने के बाद गुरुवार, 4 सितंबर को आदेश जारी कर सचिन पाशिने को तत्काल जिला कारागार में दाखिल करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें:- लश्कर-ए-जिहादी के नाम पर फैलाई अफवाह, मुंबई में आतंकी हमले की धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक निलेश मोरे और उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रशांत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।
इस कार्रवाई में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक नितिनकुमार चिंचोलकर और वरठी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी निलेश गिरी सहित अपराध शाखा और वरठी पुलिस की पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्रवाई को अवैध धंधों में लिप्त अपराधियों के लिए एक कड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।