शराब (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bhandara Police Raid News: भंडारा जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के निर्देश पर भंडारा जिले में चल रहे अवैध धंधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। जिले के विभिन्न थानों की टीमों ने जुआ, सटटा और शराब अड्डों पर छापेमारी की है। इन कार्रवाइयों में कुल 3,25,550 रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया है।
मोहाडी पुलिस ने बेटाला निवासी आकाश रोंडे (31), आसिफ शेख (52), अंको इटवले (35), कैलास मारवाडे (40) को पकड़ा। वहीं फरार परमेश्वर ठवकर (35), राहुल मारवाडे (32) और राजेश चकुले (45) फरार हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल व आरोपियों के पास से 61,250 का माल जब्त किया, जिसमें नगद राशि 1,000 रुपये, ताश पत्ते, तथा मोपेड शामिल है। वरठी पुलिस ने नेहरू वार्ड, वरठी निवासी महेंद्र मेश्राम (48) को सट्टा पर्ची समेत गिरफ्तार किया।
पालांदुर पुलिस ने पालांदुर निवासी दिलीप पराते (41), दीपक भुसारी (33), हरी पानसे (37) से कुल 1,820 रुपये नगद व ताश के पत्ते जब्त किए। भंडारा शहर पुलिस ने लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, भंडारा निवासी पवन नगरारे (29) को 22 लीटर शराब समेत पकडा।
कारधा पुलिस ने करचखेडा (पुराना) निवासी पूर्णिमा मानकर (38)से 240 किलो सडवा महुआ,नेहरू वार्ड, कारधा निवासी प्रभा देवगड़े (35)से 20 लीटर महुआ की शराब, आमगांव (दिघोरी) निवासी सपना मेश्राम (32) से 10 लीटर शराब बरामद की।
तुमसर पुलिस ने नवरगांव निवासी अनिल गायधने (51), मनोहर कामठे (51) और डोंगरला निवासी कैलास बनकर (30) के पास से 640 किलो सडा महुए का रसायन व जली लकड़ियां मिलाकर 69 हजार का अवैध माल बरामद किया। मिटेवानी निवासी दिनेश मासुरकर (32) के पास 13 प्लास्टिक चुंगडियों में भरा 520 किलो महुआ रसायन मिला, जिसकी कीमत लगभग 1,04,000 बताई गई है।
उमरवाड़ा निवासी राजू देवराकर (45) के पास से 5 लीटर महुए की शराब जब्त की गई। चिचोली निवासी सुरेश जाऊलकर (57) से 5 लीटर शराब, आंधलगांव पुलिस ने बोंद्री निवासी संजय उके (45)से देसी शराब, आंबागड निवासी किशोर नागोसे (55) से 14 लीटर महुआ शराब जब्त की।
सिहोरा पुलिस ने देवसर्रा निवासी अल्पा कोचे (37)से 7 लीटर हाथभट्टी शराब, गोबरवाही पुलिस ने गोबरवाही निवासी रामवती पंधरे 5 लीटर हाथभट्टी शराब, डोंगरी बुज निवासी भारत उके (42) से 6 लीटर शराब जब्त की गई है। नाकाडोंगरी निवासी घनश्याम भुरे (60)से 5 लीटर हाथभट्टी शराब बरामद की।
यह भी पढ़ें:- नासिक से नागपुर तक…निकाय चुनाव के लिए पीएम मोदी से मिला मंत्र, CM फडणवीस करेंगे राज्य का दौरा
साकोली पुलिस ने वडद निवासी तुकाराम भोयर (45) से 15 बोतलें टायगर ब्रांड देसी शराब,पलसगाव सोनका निवासी नीलकंठ कवरे (40) से 33 बोतलें शराब, पालांदुर पुलिस ने बेलाटी निवासी सिद्धार्थ मेश्राम (60) से 9 बोतलें शराब जब्त की।
पवनी पुलिस ने वेलवा निवासी वसंता मडावी (45) से 30 बोतलें टैंगो प्रिमियम शराब, ताडेश्वर वार्ड निवासी अनुसया हटवार (62) से 48 बोतलें टैंगो प्रिमियम शराब, अडयाल पुलिस ने कोसरा निवासी टीकाराम कामथे (65) से 10 बोतलें देसी शराब, पहेला निवासी विकास अतकरी (34) से 10 लीटर महुआ शराब जब्त की है।