फाइल फोटो
Major Action By Bhandara District Police: भंडारा जिला पुलिस विभाग ने अवैध शराब और जुए के अड्डों पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों की सीमाओं में छापेमारी की। इस दौरान कई जगहों से शराब और जुए का सामान जब्त किया गया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जवाहरनगर पुलिस ने जवाहरनगर क्षेत्र में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर मौके से माल जब्त किया। इस कार्रवाई में शहापुर निवासी श्याम मुलचंद कनोजे, जामगांव निवासी प्रफुल राजेश मोटघरे, मारेगांव निवासी पृथ्वीराज चंद्रभान गोंडाणे (42), पिपरी निवासी दिनेश दलपत आगाशे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
वहीं, तुमसर पुलिस ने आग्री निवासी राजकुमार हिरालाल मेश्राम के पास से 10 हजार रुपये की अवैध शराब, रविदास वार्ड, तुमसर निवासी जोगेश केशरी खांडेकर से 800 रुपये की शराब, पिपरा निवासी पोर्णिमा जगत सरोते से 1,900 रुपये की शराब, पालांदुर पुलिस ने लोहारा निवासी सरोज शालिकराम कान्हेकर से 1,800 रुपये की शराब, अड्याल पुलिस ने कैलाश रामेश्वर निपाने से 4,000 रुपये की शराब और लाखांदुर पुलिस ने डोकेसरांडी निवासी प्रभू महादेव कुंभरे से 800 रुपये की शराब जब्त की।
ये भी पढ़ें : Amravati: नंबर ब्लॉक करने पर युवक ने नाबालिग को जान से मारने की दी धमकी, मां से की गालीगलौज
पुलिस ने सभी मामलों में संबंधित आरोपियों पर आबकारी अधिनियम और जुआ प्रतिबंधक कानून के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।