प्लेसमेंट कैम्प में मौजूद कंपनी के अधिकारी (फोटो नवभारत)
Bhandara Placement Camp News: भंडारा जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र, भंडारा की ओर से 24 सितम्बर को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेले में दो नामांकित कंपनियों ने भाग लिया और 150 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार लिया। मेले में 83 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 56 उम्मीदवार प्रत्यक्ष उपस्थित हुए और सभी ने साक्षात्कार दिया। इनमें से 23 उम्मीदवारों का प्राथमिक चयन किया गया।
रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र के सहायक आयुक्त डॉ. सुधाकर झलके ने किया। इस अवसर पर कौशल विकास अधिकारी विजय पांडव भी उपस्थित थे।
कंपनी प्रतिनिधियों में वैभव एंटरप्रसिव नागपुर की ओर से मयूर और सागर, वहीं एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड नागपुर की ओर से सूरज सिंह और सतीश बावने मौजूद थे।
डॉ. झलके ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उम्मीदवारों को प्रारंभिक वेतन की चिंता न करते हुए मेहनत और कौशल विकास पर ध्यान देना चाहिए। यह रोजगार मेला युवाओं के लिए करियर बनाने का सुनहरा अवसर है। इसके बाद कंपनी प्रतिनिधियों ने नौकरी की प्रकृति, कार्यप्रणाली, वेतन और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:- बाघ देखने जेब करनी होगी ढीली, ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व की सफारी होगी महंगी, देखें नई रेट लिस्ट
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन शफिउल्ला सय्यद ने किया। रोजगार मेले की सफलता में आशालता वालदे, प्रिया माकोडे, सुहास बोंदरे, अविनाश खेडीकर और एजाज शेख सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। इस प्रकार, रोजगार मेले ने जिले के युवाओं को करियर की नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई, जहां 23 उम्मीदवारों ने नए सफर की शुरुआत की।