विदर्भ में रोजगार को बढ़ावा देने वाली योजनाओं में लाएंगे तेजी।
नागपुर: राजस्व मंत्री तथा जिला पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हमने शुरू से ही इस बात का ध्यान रखा है कि मिहान पुनर्वास के तहत किसी भी व्यक्ति के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।
खापरी रेलवे पुनर्वास परियोजना में निर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की शत-प्रतिशत दुकानें और गाले स्थानीय लोगों को आवंटित करने के लिए पहले और दूसरे चरण में बुनियादी ढांचे की निधि को प्राथमिकता दी जाएगी।
इसके साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि कलकुही, तेल्हारा, दहेगांव और खापरी में मकानों के लंबित मामलों को जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से तुरंत हल किया जाएगा।
इस दौरान मिहान परियोजना के पीड़ितों ने पूर्ण सहयोग देने पर सहमति दर्शाई। जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी और महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक विपिन इटनकर और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में चयनित ग्रामीणों की भागीदारी के साथ एक व्यापक कृति समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया, ताकि ग्रामीण परियोजना पीड़ितों के लिए मिहान परियोजना में सरकार के साथ समन्वय करना आसान हो सके।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
जिलाधिकारी इटनकर के अलावा यह समिति साथ मिलकर अपेक्षित कार्यों में समन्वय एवं सहयोग करेगी। पालक मंत्री बावनकुले ने स्पष्ट किया कि वे व्यक्तिगत रूप से इस पुनर्वास परियोजना पर नजर रखे हुए हैं और सरकार स्तर पर लंबित अन्य छोटे-बड़े मुद्दों का तुरंत समाधान करेंगे।
इस अवसर पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, वित्त राज्यमंत्री आशीष जायसवाल, विधायक कृष्णा खोपड़े, चरणसिंह ठाकुर, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, संभागीय अतिरिक्त आयुक्त डॉ. माधवी खोडे, जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनि, सरकारी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. राज गजभिये, जिला नियोजन अधिकारी राजेश गायकवाड़ सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित थे।