ट्रैक्टर की टक्कर से क्षतिग्रस्त बस स्टैंड की दीवार (फोटो नवभारत)
Bhandara Lakhani Tractor Accident: भंडारा जिले की लाखनी तहसील के चुलबंद नदी क्षेत्र में रेत घाटों की नीलामी न होने से अवैध रेत तस्करी जोरों पर है। सोनमाला गांव में रेत से भरे एक अवैध ट्रैक्टर ने बसस्थानक की दीवार तोड़ दी। हादसे के समय स्टेशन पर कोई यात्री मौजूद न होने के कारण बड़ी जनहानि टल गई, लेकिन सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।
घटना के बाद चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया। प्रशासन अभी तक आरोपी का पता नहीं लगा सका है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस अवैध रेत परिवहन पर रोक नहीं लगाई गई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
इससे पहले भी नान्होरी गांव में अवैध रेत ट्रैक्टर ने अंगनवाड़ी केंद्र की सुरक्षा दीवार को टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया था। बावजूद इसके संबंधित विभागों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे रेत माफिया के हौसले और बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘बालासाहेब दिल में, आनंद दिघे खून में’, डिप्टी सीएम शिंदे ने दीपावली की शुभकामनाएं दी
भंडारा जिले के मिरेगांव, सोनमाला, भूगांव, पलसगांव, विहीरगांव, नरव्हा, पाथरी और वाकल जैसे गांवों से हर रात छह से सात ट्रैक्टरों के जरिए अवैध रेत निकासी हो रही है। इनमें अधिकांश ट्रैक्टर ओवरलोड होते हैं और तेज गति से चलाए जाते हैं, जिससे सड़कों की हालत खराब हो गई है।
गुरुवार की रात हुए हादसे से यह स्पष्ट है कि यदि प्रशासन ने सख्ती नहीं की तो आने वाले दिनों में कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने अवैध रेत तस्करी पर रोक लगाने, दोषियों को गिरफ्तार करने और नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।