प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bhandara Sand Smuggling News: भंडारा जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन पर नकेल कसते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे गए, जिनमें लाखों रुपये का माल जब्त किया गया। तुमसर के राजस्व अधिकारी तुमाराम केंद्रे के नेतृत्व में टीम ने ढोरवाडा परिसर में छापा मारा।
तुमसर के अशोकनगर निवासी चालक अमित नरेश बागडे (33) और गुंजेपार निवासी रूपेश मारवाड़े ट्रक क्र. एमएच 40 सीटी 4213 और एमएच 27 बीएक्स 4134 से अवैध रूप से 9 ब्रास रेत की ढुलाई करते पकड़े गए। दोनों ट्रक समेत कुल 35,27,000 रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया। मामला मोहाडी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ।
तुमसर पुलिस ने गश्त के दौरान झारली परिसर में एक ट्रैक्टर एमएच 37 एजी 8948 को अवैध रेत ढुलाई करते पकड़ा। मोहगाव खदान निवासी चालक विशाल सेवानंद अडमाचे (22) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जब्त ट्रैक्टर, ट्रॉली और 1 ब्रास रेत सहित 7 लाख का माल कब्जे में लिया गया।
तीसरी कार्रवाई लाखांदुर तहसील में विरली के पटवारी ने की है। पटवारी महेंद्र संजय बनकर ने विरली क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान कुडेगाव–रोहिणी मार्ग पर एक ट्रैक्टर को अवैध रेत ढोते हुए पकड़ा। रॉयल्टी की मांग करने पर चालक ने दस्तावेज न होने की बात कबूल की।
गवराला निवासी चालक अविनाश गोविंदराव राऊत और प्रकाश राऊत के खिलाफ मामला दर्ज कर 7,06,000 रुपये का माल जब्त किया गया। इन तीनों कार्रवाइयों में कुल मिलाकर करीब 49 लाख से अधिक का माल जब्त किया गया।
लाखांदुर के चूलबंद नदी घाट से अवैध रूप से रेत की निकासी कर बिना रॉयल्टी परिवहन करते एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है। यह कार्रवाई भंडारा जिले के एलसीबी के पुलिस कर्मियों ने तहसील के बोथली गांव में की है।
यह भी पढ़ें:- गड़चिरोली में जंगली जानवरों का शिकार बढ़ा, शिकारी रात को बिजली बंद कर जंगलों में कर रहे अवैध काम
इस कार्रवाई के तहत तहसील के धर्मापुरी निवासी वृक्षय यादोराव बोरकर (25) नामक ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कुल 7.66 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के दिन एलसीबी के कुछ पुलिस अधिकारी कर्मी तहसील के दिघोरी/मो। पुलिस थाना सरहद के गावों में गश्त पर आए थे। इस दौरान गुप्त खबर दी गई कि घटना के आरोपी स्वयं के बिना नंबर के मालिकी ट्रैक्टर से अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे हैं।
इस खबर पर एलसीबी के पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए घटना के आरोपी को बिना रॉयल्टी ट्रैक्टर से रेत परिवहन करते रंगेहाथ पकड़ा। इस घटना में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रेत से लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। इस मामले की जांच शुरू की गई है।