भंडारा जिले के पालकमंत्री पंकज भोयर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bhandara Janata Darbar News: भंडारा जिले के पालकमंत्री व राज्य के गृह राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने पालकमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक अभिनव पहल के रूप में पालकमंत्री जनता दरबार की शुरुआत की है।
इस पहल के अंतर्गत नागरिकों की शिकायतें सीधे प्रशासन के समक्ष रखी जा रही हैं। 8, 15 और 22 सितंबर को तहसील स्तर पर जनता दरबार आयोजित किए गए, जबकि 23 सितंबर को स्वयं पालकमंत्री डॉ. भोयर की अध्यक्षता में भंडारा जिले में विशेष जनता दरबार हुआ। इन दरबारों में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे और अपनी समस्याएं सीधे रखीं। अब इन दरबारों में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा मंत्रालय स्तर पर की जाएगी।
यह महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार, 30 सितंबर को सुबह 10.30 बजे मंत्रालय, मुंबई के कक्ष क्रमांक 241 में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता स्वयं पालकमंत्री करेंगे। भंडारा जिले के सभी वरिष्ठ विभागीय अधिकारी इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।
बैठक में अपर मुख्य सचिव (राजस्व एवं वन विभाग), जिलाधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद), पुलिस अधीक्षक, अधीक्षक अभियंता (सार्वजनिक निर्माण विभाग), उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, गट विकास अधिकारी एवं नगर परिषदों के मुख्याधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय, भंडारा की ओर से किया गया है।
पालकमंत्री भोयर ने स्पष्ट किया कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य सामान्य नागरिकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है। अधिकारियों को चाहिए कि वे इसे गंभीरता से लें और प्राप्त शिकायतों का त्वरित निपटारा करें। यह उपक्रम निरंतर जारी रहेगा तथा नागरिक प्रत्येक सोमवार को तहसील कार्यालयों में उपस्थित होकर अपनी समस्याएँ रख सकते हैं और उनका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘इसे CM बना दो, हम यहां कंचे खेलने आए हैं’, किसान कर्जमाफी पर किया सवाल तो भड़क गए अजित पवार- VIDEO
आगामी बैठक में अब तक की प्रगति पर समीक्षा की जाएगी और लंबित शिकायतों पर ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना है। इसके माध्यम से प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने का प्रयास किया जाएगा।
इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि जिले के नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान होगा और शासन-प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत होगा।
8 सितंबर से शुरू हुए इस उपक्रम को नागरिकों से उत्साहजनक प्रतिसाद मिला है। केवल 15 और 23 सितंबर को हुए दरबारों में ही सैकड़ों नागरिकों ने भाग लेकर अपनी समस्याएँ सामने रखीं। जिला प्रशासन के अनुसार, अब तक कुल 488 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 240 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। शेष शिकायतों पर कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है।