विधायक नरेंद्र भोंडेकर व जैकी रावलानी (फोटो नवभारत)
MLA Narendra Bhondekar Took Jibe at BJP: नगर परिषद चुनाव नजदीक आने के साथ ही भंडारा जिले के राजनीतिक माहौल में हलचल तेज हो गई है। जहां महायुति के घटक दलों को एकजुट होकर विपक्ष का सामना करने की रणनीति बनानी चाहिए थी, वहीं अब आपसी खींचतान और आरोप-प्रत्यारोप के चलते गठबंधन में दरार पड़ती दिखाई दे रही है।
विवाद आगामी नगर परिषद चुनाव में महायुति के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आपसी अविश्वास और दो पुराने दोस्तों की सुषमनी और खुलकर आरोपों के चलते गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
हाल ही में भंडारा जिले में शिवसेना (शिंदे गुट) के लोकसभा युवा प्रमुख जैकी रावलानी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के भगवान बावनकर ने राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थित में भाजपा में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र के किसानों की दिवाली नहीं होगी काली, डिप्टी सीएम शिंदे बोले- राहत राशि सीधे खाते जाएगी
प्रवेश के बाद जैकी रावलानी ने कहा कि उन्होंने शिवसेना के स्थानीय विधायक नरेंद्र भोंडेकर की हुकूमशाही और अहंकार से तंग आकर भाजपा का दामन थामा है। वहीं इस प्रवेश को लेकर जिले की राजनीति में तूफान मच गया है।
विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ माह पहले राजस्व मंत्री बावनकुले ने स्वयं उन्हें सलाह दी थी कि ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए जो रेत माफिया से जुड़े हैं। अब उन्हीं रावलानी को भाजपा में शामिल करना यह सवाल खड़ा करता है कि क्या पार्टी की ‘वॉशिंग मशीन’ में रावलानी साफ हो गए हैं। भोंडेकर ने कहा कि रावलानी हर चुनाव के पहले पार्टी छोड़ने की धमकी देते थे, लेकिन इस बार उन्होंने सचमुच पार्टी बदल ली है।