मां-बेटे का मिलाप (सौजन्य-एक्स)
Beed Viral Video: दुनिया में एक बहुत कम रिश्ते ऐसे होते है, जो निस्वार्थ भाव से निभाए जाते है। इनमें मां के प्रेम को सर्वोच्च स्थान मिला हुआ है। अपने बच्चों के प्रति मां के प्रेम की कोई सीमा नहीं होती। चाहे बच्चा मां के पास हो या सात समंदर पार मां के प्रेम में कभी कोई कमी नहीं आती। मां और बेटे के बीच का प्यार अटूट महाराष्ट्र के बीड का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख सभी भावुक हो रहे है।
महाराष्ट्र के बीड जिले से सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने मां-बेटे के बीच के प्यार को दिखाया है, जो कि अब खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बताई गई जानकारी के मुताबिक ये वीडियो महाराष्ट्र के बीड जिले का बताया जा रहा। जानकारी के अनुसार एक परिवार ने सात साल पहले अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई थी, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला था।
बीड पुलिस ने भी हिम्मत नहीं हारी थी और उस मां के विश्वास को टूटने नहीं दिया था। मां के सपूत की तलाश पुलिस ने जारी रखी। एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि पूरे सात साल बीत गए लेकिन बेटे की कुछ खबर नहीं। आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी। बीड पुलिस ने परिवार के सपूत को ढूंढ निकाला और सात साल बाद उसे अपने परिवार से मिलवाया।
वीडियो महाराष्ट्र के बीड जिले का बताया जा रहा। सात साल से लापता बेटे को पुलिस ने खोज लिया। मां से मिलवाया तो वह बेटे से लिपटकर रोने लगी। सात सालों के मर्म को अगर आप समझ पाएं तो यक़ीनन भावुक हो जाएंगे। pic.twitter.com/ixmjBKKjrU — Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) August 9, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़का अपने परिवार को देखकर पहले तो आश्चर्य में था। सामने बैठे पुलिस अधिकारी के सामने पहले तो वो अपनी मां से मिलने में हिचकिचाया। लेकिन फिर उसने पुलिस की परवाह किए बिना सीधे अपनी मां से लिपट गया और फूट-फूटकर रोने लगा। ये दृश्य देख वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी की आंखों में भी आंसू आ गए।
यह भी पढ़ें – ‘लाडकी बहनों’ को रक्षाबंधन का तोहफा, आज अजनी-पुणे-अजनी वंदे भारत को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
काफी देर तक दोनों मां-बेटे एक-दूसरे को लिपटकर रोने लगे और खैरियत की दुआ करने लगे। बेटे का परिवार भी सालों बाद अपने बेटे को देख भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे। इस भावुक दृष्य को देखकर पुलिस भी भावुक हो गई कि आखिरकार सालों से उनकी तलाश सफल रही।पुलिस की इस कामयाबी को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा जा रहा है।