वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट।(सोर्स - सोशल मीडिया)
Jungle Safari Viral : सोशल मीडिया पर जंगल और वन्यजीवों से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसे दृश्य सामने आ जाते हैं जो दिल दहला देते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सन्न रह गए हैं।
वीडियो में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों से भरी एक ओपन सफारी वैन दिखाई देती है। शुरुआत में सब कुछ सामान्य नजर आता है। लोग जंगल का नजारा देख रहे होते हैं और कैमरे से वीडियो बना रहे होते हैं, लेकिन अचानक एक ऐसा पल आता है, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सफारी वैन में कई पर्यटक बैठे हुए हैं और उन्हीं के बीच एक पालतू कुत्ता भी अपने मालिक के साथ मौजूद होता है। तभी झाड़ियों के पीछे से एक लेपर्ड अचानक तेजी से निकलता है और सीधा सफारी वैन की ओर बढ़ता है।
किसी को कुछ समझने या संभलने का मौका भी नहीं मिलता। लेपर्ड हवा की रफ्तार से छलांग लगाता है और कुत्ते को अपने जबड़े में दबाकर वैन से नीचे खींच ले जाता है। यह पूरी घटना कुछ ही सेकंड में हो जाती है। लेपर्ड की फुर्ती और ताकत के सामने इंसान पूरी तरह बेबस नजर आते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : देसी जुगाड़ का कमाल! महिला ने बनाई चावल-बाजरा-मक्के की ‘थ्री इन वन’ रोटी, वीडियो वायरल
इस दौरान वैन में बैठे पर्यटक दहशत में आ जाते हैं। कुछ लोग कुत्ते को बचाने की कोशिश करते दिखाई देते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। कुछ ही पलों में लेपर्ड कुत्ते को लेकर जंगल की ओर गायब हो जाता है। हालांकि, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि एआई जनरेटेड हो सकता है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर dhanjee.solanki नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वीडियो एआई लग रहा है,” जबकि दूसरे ने कहा, “मालिक चाहता तो शायद कुत्ते की जान बच सकती थी।” वहीं कई यूजर्स ने इस दृश्य को बेहद दुखद और डरावना बताया। कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को वन्यजीवों की ताकत और जंगल में इंसानों की असहायता की याद दिला रहा है।