छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Water Crisis In Sambhajinagar: शहर के वार्ड क्रमांक 42, किराड़पुरा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से साफ-सुथरा नहीं, बल्कि दुषित पानी आ रहा है। इसी समस्या को लेकर एमआईएम नेता हाजी इसहाक खान ने चेताया कि यदि स्थानीय निकाय अर्थात मनपा ने ध्यान नहीं दिया, तो वे गुरुवार, 4 दिसंबर को रास्ता रोको आंदोलन करेंगे।
इसका संज्ञान लेकर मनपा जलापूर्ति विभाग के उप अभियंता कोतकर, कनिष्ठ अभियंता भूषण देवरे और गणेश माणकापे ने किराड़पुरा का दौरा कर स्थिति का विस्तारपूर्वक अवलोकन कर मंगलवार, 2 दिसंबर से आवश्यक कार्य करने का आश्वासन दिया।
इस बारे में मनपा आयुक्त एवं प्रशासक जी श्रीकांत को संपि गए पत्र में एमआईएम नेता हाजी इसहाक ने कहा कि जमील बेकरी, इसहाक गैरेज, कपड़ा गली, अहमद केबल, कबूतर वाली गली, बेकरी वाली गली, शरीफ कॉलोनी, रोशन मस्जिद के पास की गली व रशीदा स्कूल के पास की गली इन सभी क्षेत्रों में कई दिनों से पानी की आपूर्ति बंद है व जो पानी आता है। इतना ही नहीं, जो पानी आता है, वह पीने योग्य नहीं है। इसके चलते नागरिक बेहद परेशान हैं और उनका स्वास्थ्य खतरे में है।
अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन इस मुद्दे पर कोई कदम उठाता है या फिर समस्याएं हमेशा की तरह हाशिए पर रहती हैं। उल्लेखनीय है कि शहर की धनी बस्ती में ज्यादातर मजदूर तबके के लोग रहते हैं। उन्हें बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति करना मनपा का दायित्व है। उसके ठीक तरीके से काम नहीं करने से बदबूदार पानी मिलने का आरोप नागरिकों ने लगाया है।
स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि इस बाबत बार-बार शिकायत करने के बावजूद मनपा के कान पर जूं नहीं रेगी और साफ-सुथरा पानी नहीं मिलने से नागरिक दूषित प बदबूदार पानी पीने के लिए मजबूर है।
एमआईएम नेता हाजी इसहाक खान की ओर से मनपा आयुक्त जी। श्रीकांत सौंपे गए पत्र का संज्ञान लेकर नापूर्ति विभाग के उप अभियंता कोतकर, कनिष्ठ अभियंता भुषण देवरे, गणेश माणकार्य ने दौरा कर स्थिति का अवलोकन किया।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Nikay Chunav से पहले मतदाता सूची में त्रुटियां, संजय नगर के 250 नाम गलत प्रभाग में
स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में खान ने उन्हें समस्याएं बताई, मनपा अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि मंगलवार, 2 दिसंबर से आवश्यक कार्य शुरू किए जाएंगे, खान का कहना है कि कई बार ज्ञापन देने व पहले भी आंदोलन करने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। नागरिको की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए खान ने आंदोलन की चेतावनी दी थी जिसका समाधान करने का आश्वासन मनपा अधिकारियों ने दिया है।