प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Aurangabad Protest News : छत्रपति संभाजीनगर वड़गांव कोल्हाटी के गुट नंबर 9 में सड़क, बिजली, ड्रेनेज लाइन व पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर जारी अनशन चौथे दिन भी जारी रहा।
इस दौरान अनशनकारी महिला ज्योति कांबले का स्वास्थ्य बिगड़ने पर चिकित्सकों ने जांच कर उन्हें उपचार के लिए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, घाटी अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी।
हालांकि, प्रत्यक्ष रूप से काम शुरू होने तक अनशन न तोड़ने पर वे अडिग रहीं और उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से भी साफ इनकार कर दिया। वालूज क्षेत्र के वड़गांव कोल्हाटी, गुट क्रमांक 9 के नागरिकों को ग्राम पंचायत की ओर से किसी भी किस्म की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं।
नतीजतन, गत 10 से 12 वर्षों से यहां के नागरिकों को सुविधाओं के अभाव के साथ ही गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभागों व ग्राम पंचायत के समक्ष कई बार मांगें रखने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो ज्योति ने 11 दिसंबर से बेमियादी अनशन शुरू किया जिसे नागरिकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
यह भी पढ़ें:-बारिश-ओलावृष्टि से तबाह किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग, कर्जमाफी और गारंटी दाम पर सत्तार का जोर
हालांकि, अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने इसकी सुध नहीं लेने से स्थानीय नागरिकों में नाराजगी देखी गई। अनशन स्थल पर ज्योति के साथ कई महिलाएं भी समर्थन में बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
ग्राम पंचायत की ओर से लिखित बताया गया कि इस क्षेत्र में अब तक 1 करोड़, 20 लाख रुपए के विकास कार्य किए गए हैं। फिलहाल किसी भी किस्म की अतिरिक्त निधि उपलब्ध नहीं है। राशि उपलब्ध होते ही शेष कार्य किए जाएंगे। हालांकि, अनशनकारियों ने पूछा है कि 1 करोड़, 20 लाख रुपए से कौन-कौन से काम किए गए हैं, यह स्पष्ट रूप से दिखाया जाए।