उद्धव ठाकरे (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: अतिवृष्टि से हुए नुकसान से किसान पूरी तरह टूट चुका है। मुख्यमंत्री ने कर्ज माफी का मुहूर्त जून में निकाला है चुनाव तक घर के सभी महिलाओं को लाडली बहन योजना का लाभ मिल रहा था।
अब कई शर्तें डालकर लाभार्थियों की संख्या कम की जा रही है। राज्य हो या केन्द्र से किसानों को गारंटी दाम मिलता है क्या ? इसका जवाब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दे। बुधवार से मराठवाड़ा के चार दिवसीय दौरे पर आए उध्दव ठाकरे ने प्रथम दिन छत्रपति संभाजीनगर, बीड़ व धाराशिव के किसानों से संवाद साधा। उन्होंने किसानों से कहा कि सरकार कर्ज मुक्ति के नाम धोखा दे रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जब महाविकास आघाड़ी की सरकार तथा तब मैं मुख्यमंत्री था, तब मैंने बिना किसी शर्त के किसानों को दो लाख तक कर्ज मुक्ति दी थी। आज हमारी सरकार होती तो किसानों को आंखों में आंसू नहीं होते।
यह कहते हुए उन्होंने राज्य की फडणवीस सरकार को दगाबाज सरकार ठहराते हुए इस सरकार के कामकाज पर कई सवाल उठाए। बता दें कि बीते माह मराठवाड़ा में बारिश ने हाहाकार मचाया जिससे फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है अतिवृष्टि से किसानों के हाथ आए फसलें पूरी तरह तबाह हुई है।
सरकार ने किसानों की मदद की घोषणा तो की, लेकिन मदद कब मिलेगी, इसको कोई समय तय नहीं है ऐसे में अतिवृष्टि से परेशान हुए किसानों के साथ बातचीत कर उनका दुख जानने के अलावा किसानों को तत्काल कर्ज मुक्ति देने की मांग कर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बुधवार से मराठवाड़ा के चार दिवसीय दौरे पर है।
वे इस दौरे में संभाग 8 जिले के 22 तहसील के 800 से अधिक किसानों से संवाद साधेंगे। बुधवार को उन्होंने सबसे पहले छत्रपति संभाजीनगर जिले के पैठण तहसील के नांदर गांव में किसानों के संवाद साधा।
उबाठा पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस सरकार ने किसानों को फंसाया है। इतिहास की सबसे बड़ी भरपाई यानी झूठ बोलना है। राज्य सरकार को शर्म नहीं आती, किसानों के साथ धोखाधड़ी करने में यह सरकार दगाबाज है ऐसे में दगाबाजी करने वालों से दगाबाजी करने में कोई गलत नहीं है। सरकार ने किसानों के लिए शुरू किया बीमा बंद कर दिया है इस दगाबाज सरकार के खिलाफ हम सबको मिलकर लडाई लडनी है, कोई भी हिम्मत ना हारे, हम आपके साथ है। यह ग्वाही भी उद्धव ठाकरे ने किसानों को दी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव का दौर जारी है।
ऐसे में सरकार की ओर से साम्प्रदायिकता का खेल खेला जाएगा। आप सब किसान एकजुट हो जाए यह अपील भी ठाकरे ने की। अंत में ठाकरे ने कहा कि सर संघचालक मोहन भागवत हिंदू समुदाय को दो से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील कर रहे है वहीं, महाराष्ट्र की दगाबाज सरकार जिस महिला को दो से अधिक बच्चे है, उन्हें लाडली बहन योजना का लाभ नहीं दे रही है।
ये भी पढ़ें :- Thane में अवैध इमारतों पर सख्त कार्रवाई, मनपा कर्मचारियों के लिए स्थल पर चाय-नाश्ते की व्यवस्था
उसके बाद उद्धव ठाकरे बीड जिले के पाली गांव पहुंचे। वहां उन्होंने किसानों से संवाद साधते हुए किसानों से अपील करते हुए कहा कि जब तक आपकी कर्ज माफी नहीं होंगे, तब तक वह मतदान न करने की भूमिका रखें। उन्होंने सरकार से मराठवाड़ा के किसानों को कर्ज मुक्ति तथा प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग अपने दौरे के दौरान की।