छत्रपति संभाजी नगर नगर निगम (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: उद्धव बालासाहब ठाकरे पार्टी के महानगर प्रमुख राजू वैद्य ने कहा कि यह पार्टी के लिए बेहतरीन अवसर है। इस प्रभाग रचना के बाद पार्टी को न भूतो न भविष्यती सफलता मिलेगी।
मनपा चुनाव की प्रभाग रचना को लेकर 31 अगस्त को उबाठा नेता अंबादास दानवे के मातृभूमि प्रतिष्ठान संपर्क कार्यालय में बैठक में वे बोल रहे थे। इस अवसर पर पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए वैद्य ने अपील की कि, सभी को अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले प्रभाग की रचना का विस्तृत अध्ययन करना चाहिए।
यही नहीं, सही व गलत बिंदुओं की जानकारी लेकर नागरिकों से संवाद साधें व आपत्तियां दाखिल करें। वैद्य ने उप शहरप्रमुखों से प्रभाग रचना की संपूर्ण जानकारी भी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘सत्तारूढ़ पार्टी के फायदे के लिए बनाई गई किसी भी प्रकार की प्रभाग वार्ड संरचना को तुरंत उजागर करें व आपत्ति दर्ज कराएं।
ये भी पढ़ें :- छत्रपति संभाजीनगर को स्वच्छ बनाने के लिए मनपा का मास्टरप्लान, 10 सालों में खर्च करेगी 720 करोड़
बैठक में संतोष खंडके, हरिभाऊ हिवाले, ज्ञानेश्वर डांगे, दिग्विजय शेरखाने, सुकन्या भोसले, वसंत शर्मा, अनिल लहाने, प्रकाश कमलानी, नितिन पवार, संजय पवार, दिनेश भोसले, कृष्णा मेटे, सचिन वाघ, राजेंद्र दानवे, विजय सूर्यवंशी, राज नील, प्रमोद ठेंगड़े, मुकेश खिल्लारे, जयसिंह होलिये, कमलाकर जगताप, धीरज खाकोरड़िया, अमीर कुरैशी, नंदू लबड़े, रामेश्वर मानकापे, वसंत माघाड़े, सुनील धात्रक, संजय कोरडे, विष्णू कोरडे, मयूर तुपे, साईनाथ जाधव, उदय बारवाल, गणेश कुलकर्णी, संजय शिंदे, राजू खंडागले, कुणाल पाठक व प्रवीण खरे मौजूद थे।