छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: लंबित समस्याओं के समाधान व शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल सुधार व अन्य मांगों के समर्थन में जिला परिषद के अधीन प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित से मुलाकात की।
प्रशासन से आग्रह किया गया कि वह शिक्षकों व शिक्षा के हित के निर्णय लेकर जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें। अध्यापकों ने कहा कि विस्तार अधिकारी, केंद्र प्रमुख, प्रधानाचार्य व स्नातक शिक्षक जैसे सभी संवर्गों में कई पद लंबे समय से रिक्त होने से प्रशासनिक निगरानी कार्यप्रणाली चरमराई है व शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विपरीत असर हो रहा है।
पदोन्नति पूरी हुई, तो तबादलों में विस्थापित हुए अध्यापकों को रिक्त पदों पर नियुक्ति मिल सकेगी। संघ ने कई वर्षों से लंबित वरिष्ठ व चयन श्रेणी के प्रस्तावों की सूची को मंजूरी देकर प्रकाशित करने, सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार शिक्षकों को अग्रिम वेतनवृद्धि के आदेश जारी करने की मांग की गई।
ये भी पढ़ें :- 5 महीनों से अटका मराठवाड़ा में 11 नए अपर तहसील बनाने का काम, धूल खा रही है फाइल
संघ ने कहा कि, पदोन्नति प्रक्रिया लागू कर शिक्षकों के पदस्थापन व शिक्षा की गुणवत्ता से जुड़ी समस्याओं का निराकरण सुलझाए जा सकते हैं। शिक्षक संघ की अन्य मांगों में तबादलों में विस्थापित अध्यापकों को सेवानिवृत्त पदों पर तत्काल पदस्थापना देने, वर्ष 2024-25 के आदर्श शिक्षक पुरस्कार शिक्षक दिवस पर वितरित करने, स्नातक अध्यापकों का वेतन सरकार आदेशानुसार पुनः निश्चित कर लाभ देने, भाषा छूट व परीक्षा अनुमति के प्रस्तावों का निपटारा करने आदि शामिल हैं।