प्रतीकात्मत तस्वीर ( सोर्स :सोशल मीडिया )
ZP PS election Hindi News: सिल्लोड़ 5 फरवरी को आहूत जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव शिवसेना सिल्लोड़-सोयगांव में स्वतंत्र रूप से लड़ेगी। यह घोषणा विधायक अब्दुल सत्तार ने की है। जिले में सत्ताधारी दलों के बीच तालमेल की चर्चा के बीच विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व शिवसेना (शिंदे) आमने-सामने उतरने जा रही है।
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है व दोनों दलों के अधिकांश प्रत्याशी लगभग तय माने जा रहे हैं। कई प्रत्याशियों ने मंगलवार को ही अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं।
विधायक अ. सत्तार ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पहले ही घोषणा की थी कि इस क्षेत्र में शिवसेना सभी जिप व पंस सीटों पर तीरकमान निशान पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी व इस बाबत कन्नड़ की विधायक संजना जाधव से भी चर्चा हो चुकी है। कन्नड़ तहसील में गठबंधन को का अंतिम निर्णय संजना लेंगी।
कन्नड तहसील अंतर्गत जिला परिषद के आठ गटों व पंचायत समिति के सौलह गणों के लिए आहूत चुनावों में नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन के अंत तक जिप के लिए कुल 23 व पंस के लिए 25 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है।
नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बुधवार की दोपहर 3 बजे तक ही नामांकन स्वीकारने की जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी संतोष गोरड़ ने दी। अब तक जिप के लिए 148 व पंस के लिए 544 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।
आज अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने को लेकर चुनाव कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। जिससे चुनावी माहौल और अधिक गर्माने के संकेत मिल रहे हैं।
पैठण तहसील में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों में अब तक कुल 46 नामांकन आवेदन दाखिल किए गए हैं। इनमें जिप गट के लिए 23 व पंस गण के लिए 23 पर्चे शामिल होने की जानकारी उपजिलाधिकारी व चुनाव निर्णय अधिकारी प्रवीण फुलारी ने दी।
नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन चुनाव कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ने व नामांकन की बाढ़ आने की संभावना है। इस बार त्रिकोणीय व चतुष्कोणीय मुकाबले होने के आसार हैं। टिकट पाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की जोरदार भागदौड़ जारी है।
हालांकि, सभी प्रमुख दल ए व बी फॉर्म को लेकर गोपनीयता बरत रहे हैं। शिवसेना (शिंदे) व भाजपा के बीच स्थानीय स्तर पर गठबंधन की प्रबल संभावना है। टिकट की सबसे अधिक मांग शिंदे गुट में विहामांडवा, नवगांव व बिड़कीन गटों में देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें:-नासिक स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धि, ओझर आरोग्य मंदिर को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणपत्र, 90% से अधिक स्कोर
चुनाव में भाजपा खुद के बूते आजमाएगी किस्मत : बनकर भाजपा प्रदेश सचिव सुरेश बनकर ने कहा कि सिल्लोड़-सोयगांव तहसीलों में भाजपा जिप व पंस चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। विस चुनाव से बढ़े आत्मविश्वास के साथ भाजपा कार्यकर्ता अब इन स्थानीय निकाय चुनावों में सफलता के लिए जोर-शोर से काम कर रहे हैं।